एक ही सड़क पर नाम परिवर्तित कर दो बार हुआ भुगतान

देवरिया

तरकुलवा ब्लॉक के ग्राम नरायनपुर में स्थित एक ही सड़क का नाम बदल कर दो ग्राम पंचायतों द्वारा मनरेगा योजना के तहत भुगतान करा लेने के मामले बीडीओ अरुण कुमार द्विवेदी ने तीन सदस्यों की जांच टीम गठित की है। जांच टीम को तीन कार्य दिवस में प्रकरण की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है।

कार्यालय खंड विकास अधिकारी के पत्रांक 21/ मनरेगा-सेल/2024-25 / दिनांक- 16-04-24 के द्वारा बीडीओ ने दैनिक समाचार पत्र ”अमर उजाला” के 16 अप्रैल 2024 के अंक में प्रकाशित खबर ”नाम बदलकर एक ही सड़क का दो बार भुगतान” का हवाला देते हुए कहा कि ग्राम पंचायत नरायनपुर मेन सड़क से सेमरी रजवाहा तक सड़क एवं हंसराज गोंड के खेत से सेमरी रजवाहा तक मिट्टी कार्य का भुगतान किया गया है, जो एक ही कार्य है। उक्त शिकायत की भौतिक एवं अभिलेखीय जांच टीम सवि अधिकारी कृषि मदन यादव, सवि अधिकारी कृषि रक्षा व अवर अभियंता ग्राअवि की तीन सदस्यों की टीम गठित की है।

 

उन्होंने तकनीकी सहायक, सचिव व ग्राम प्रधान को जांच के समय उपस्थित रहने का निर्देश देते हुए आदेश की प्रति को मुख्य विकास अधिकारी व उपायुक्त श्रम रोजगार को प्रेषित किया है ।

Exit mobile version