A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेकटनीमध्यप्रदेश

सोनी एवं चांदी से बने मिले आभूषण

बरहीपुलिस एवं एस एस सी टीम की जांच के दौरान मिले जेवर को किया गया जप्त

आपको बता दे की कटनी पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत कुमार रंजन जी के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संतोष डेहरिया जी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुविभागीय अधिकारी पुलिस विजय राघवगढ़ के,पी सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी श्री शैलेंद्र सिंह यादव जी के नेतृत्व में बरही पुलिस द्वारा आचार संहिता को मद्देनजर रखते हुए एस एस सी की टीम के द्वारा जांच जांच के दौरान वाहन क्रमांक एम पी 19सीबी 7537 को रुकवा कर चेकिंग की गई तो एक कले बैग में सोने एवं चांदी के जेवर मिले चेक करने पर चांदी से बने जेवर 6671 ग्राम जिनकी बाजार में कीमत लगभग 466900 रुपए एवं सोने से बने जेवर 92 ग्राम जिनकी कीमत लगभग 666250 रूपए कुल मिलाकर पाये गये जेबरो की कीमत1133150 रूपए के जेवर मिले जिसके संबंध में पूछताछ के दौरान कोई भी जेबर संबंधित बैध कागजात नहीं मिलने एवं परिवहन कर रहे व्यक्ति के बारे में जानकारी चाही गई तो अपना नाम राकेश सोनी पिता स्व, श्री अयोध्या प्रसाद सोनी निवासी पोडिया थाना इंदवार जिला उमरिया हाल मुकाम बरही बताया। उपरोक्त जेवर के संबंध में मौके पर कोई बैध कागजात नहीं मिलने पर उसे राकेश सोनी के कब्जे से जप्त कर अग्रिम कार्रवाई हेतु जिला कार्यालय भेजा गया
बरही थाना प्रभारी श्री शैलेंद्र सिंह यादव एस एस टी टी टीम प्राभारी म्रदुल कुमार शाहू A,V,F,O उपनिरीक्षक शैलेंद्र सिंह सेंगर उप निरीक्षक श्री बिनोद कान्त आरक्षक श्री अवधेश सिंह आरक्षक श्री लालू यादव आरक्षक श्री विवेक श्रीवास्तव आदि की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!