A2Z सभी खबर सभी जिले की

रूद्रपुर: एसटीएफ ने लाखों की स्मैक सहित तस्कर दबोचा

एसटीएफ ने लाखों की स्मैक सहित तस्कर दबोचा

रुद्रपुर(उद संवाददाता)।एसटीएफ कुमाऊं की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सोमवार शाम को एक तस्कर को स्मैक की डिलीवरी से पहले ही गिरफ्तार कर लिया। तस्कर के पास से 172-80 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई है। तस्कर किच्छा कोतवाली क्षेत्र में डिलीवरी के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहा था। जानकारी के अनुसार, एसटीएफ के एसआई विपिन जोशी व हेड कांस्टेबल मनमोहन सिंह को सूचना मिली थी कि लालपुर क्षेत्र में स्मैक की डिलीवरी होने वाली है। सूचना पर तत्परता दिखाते हुए टीम ने लालपुर में घेराबंदी कर संदिग्ध को मौके से दबोच लिया। तलाशी के दौरान समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरुद्ध की मौजूदगी में आरोपी के पास से भारी मात्र में स्मैक बरामद की गई। पकड़े गए तस्कर की पहचान भगवान दास पुत्र दयानंद, निवासी आवास विकास, किच्छा के रूप में हुई है। पूछताछ में भगवान दास ने बताया कि उसने यह स्मैक लालपुर निवासी अमन व दरऊ निवासी सावेज उर्फ समीर पुत्र असलम पठान से खरीदी थी और वह इसे हल्द्वानी निवासी अर्जुन को देने के लिए पहुंचा था। आरोपी ने यह भी स्वीकार किया कि वह कुमाऊं के कई जनपदों में नशे की सप्लाई करता है। एसटीएफ को आरोपी से स्थानीय स्तर पर संचालित नशा तस्करी नेटवर्क से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां हाथ लगी हैं। जिसके आधार पर एसटीएफ अन्य तस्करों की तलाश में जुट गई है। इस कार्रवाई को नशे के खिलाफ एक बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है।किच्छा कोतवाली में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Related Articles
Back to top button
error: Content is protected !!