A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

रूद्रपुर में हुआ त्रिशूल चौक का भूमि पूजन

रुद्रपुर में ‘त्रिशूल चौक’ का हुआ भूमि पूजन

-महापौर विकास शर्मा ने किया भूमि पूजन

-धार्मिक प्रतीकों से सजेगा शहर का सांस्कृतिक परिदृश्य महापौर

रुद्रपुर। शहर को धार्मिक और सांस्कृतिक पहचान दिलाने की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए रविवार शाम नगर निगम महापौर विकास शर्मा ने इंदिरा चौक पर प्रस्तावित ‘त्रिशूल’ की स्थापना के लिए विधिवत भूमि पूजन किया। यह आयोजन श्री अमरनाथ सेवा मंडल के पदाधिकारियों की उपस्थिति में विधि-विधान के साथ सम्पन्न हुआ। भूमि पूजन के साथ ही इस ऐतिहासिक चौक को अब ‘त्रिशूल चौक’ के रूप में एक नई पहचान देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, जिसकी औपचारिक घोषणा शीघ्र ही एक भव्य समारोह में की जाएगी।

Related Articles

इस अवसर पर महापौर विकास शर्मा ने बताया कि नगर निगम चुनाव के दौरान जनता से जो वायदे किए गए थे, उन्हें धरातल पर उतारने की दिशा में यह ठोस कदम है। उन्होंने कहा कि यह शहर भगवान रूद्र की नगरी है। हमारा संकल्प है कि रुद्रपुर के प्रमुख चौराहों को धार्मिक प्रतीकों से सजाया जाए, जिससे शहर को न केवल एक सांस्कृतिक स्वरूप मिलेगा बल्कि उसकी धार्मिक पहचान भी होगी। त्रिशूल, डमरू, धर्मचक्र जैसे प्रतीकों की स्थापना के माध्यम से सार्वजनिक स्थलों को सौंदर्यपूर्ण और आस्था से परिपूर्ण बनाया जाएगा।

भूमिपूजन के अवसर पर महापौर विकास शर्मा ने कहा, “यह कार्य केवल सौंदर्यीकरण तक सीमित नहीं है, बल्कि रुद्रपुर की सांस्कृतिक धरोहर और जन-जन की धार्मिक भावनाओं को आदर देने का प्रयास भी है। इस कार्य योजना को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के समक्ष प्रस्तुत किया गया था, जिन्होंने गांधी पार्क में आयोजित कार्यक्रम में सार्वजनिक मंच से इस योजना की घोषणा की थी। अब इस दिशा में कार्य प्रारंभ हो चुका है और इसे तय समय सीमा में पूरा किया जाएगा।

महापौर ने कहा कि अमरनाथ यात्रा आरंभ होने से पूर्व यह भूमि पूजन विशेष महत्व रखता है। यह केवल एक प्रतीकात्मक स्थापना नहीं, बल्कि रुद्रपुर वासियों की आस्था और भावनाओं से जुड़ा विषय है। आने वाले समय में इसी प्रकार अन्य प्रमुख चौराहों पर भी धार्मिक प्रतीकों की स्थापना की जाएगी, ताकि पूरा शहर एक आस्था-परक सांस्कृतिक छवि को दर्शा सके। महापौर विकास शर्मा ने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के रुद्रपुर आगमन पर ‘त्रिशूल चौक’ का विधिवत लोकार्पण किया जाएगा। नगर निगम इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करेगा ताकि जनता से किए गए वायदों को समयबद्ध रूप में साकार किया जा सके।इस अवसर पर मौजूद लोगों ने महापौर की इस पहल की सराहना करते हुए इसे रुद्रपुर के लिए एक सकारात्मक बदलाव की शुरुआत बताया।

कार्यक्रम में श्री अमरनाथ सेवा मंडल के अध्यक्ष अजय चड्ढा सुनील ठुकराल, राजन राठौर, सतीश चुग, राजीव मिड्ढा, अंकित नरूला, पारस चुग ,सचिन गुंबर, सौरभ ग्रोवर,विवेक दीप सिंह, कालू नारंग,रजनीश बत्ता, सुशील नारंग राजन राठौर संदीप मिश्रा प्रमोद शर्मा बिट्टू शर्मा गोपी सागर स्वाति तिवारी रश्मि रस्तोगी मोहन तिवारी राजेश कमरा प्रमोद मित्तल मनीष मित्तल गुलशन छाबड़ा कालू नारंग गोविंद शर्मा करुण गुप्ता विश्वनाथ शर्मा वरुण मुंजाल अंकित नरूला गौरव जुयाल शेखर जुयाल अमित अरोरा और आदि मौजूद थे

Back to top button
error: Content is protected !!