A2Z सभी खबर सभी जिले कीदेशपंजाब

हमारे काम पर ही वोट दीजिए : अरविंद केजरीवाल

हमारे काम पर ही वोट दीजिए: अरविंद केजरीवाल

रिपोर्ट समीर गुप्ता पठानकोट पंजाब — आने वाले लोकसभा चुनावों को लेकर इन दिनों आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल लगातार पंजाब का दौरा कर रहे हैं। मुख्यमंत्री पंजाब भंगवत मान के साथ वे पंजाब के लोगों के लिए बेहतर सुविधाओं की घोषणा कर रहे हैं। अपने दौरे के दौरान उन्होंने राज्य के लोगों से अपील करते हुए कहा कि यदि आमजन भंगवत मान और पार्टी की कार्यप्रणाली से संतुष्ट हैं तो ही आप के लिए वोट करें। उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं आगामी लोकसभा चुनाव में पंजाब की जनता सभी 13 लोकसभा सीटों पर हमें जीत दिलाए ताकि हम लोकसभा में लोगों के हित में मजबूती से खड़े हो सकें और लोकतंत्र को स्वच्छ और स्वतंत्र बनाने में अपनी भूमिका बखूबी से निभा सकें। मौजूदा समय में आप की सरकार पंजाब में है और पार्टी का आधार देशभर की तुलना में यहां सबसे मजबूत है।‌ गौरतलब है कि एक ताजा सर्वे में कांग्रेस पंजाब में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर रही है और आम आदमी पार्टी का ग्राफ कहीं न कहीं पहले की तुलना में गिरा है। मेरा मानना है कि आम आदमी पार्टी विपक्षी दलों के विरुद्ध जरूरत से ज्यादा आक्रमक रवैया अपनाए हुए हैं उन्हें इससे गूरेज करना चाहिए । केवल अपने काम को लेकर आमजन के बीच जाना चाहिए और जहां तक संभव हो विवादित मुद्दों पर व्यर्थ की बयानबाज़ी से गुरेज करना चाहिए अन्यथा निश्चित तौर पर उन्हें आगामी लोकसभा चुनाव में नुक़सान होगा।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!