A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेशकुशीनगर
आहरण वितरण अधिकारी 31 मार्च को सायं 5 बजे तक प्रस्तुत करें समस्त बिल- टीओ

वरिष्ठ कोषाधिकारी परशुराम ओझा ने विभागीय निर्देश के क्रम में बताया की सभी आहरण एवं वितरण अधिकारियों द्वारा कोषागार में समस्त बिल बिलम्वत दिनांक 31 मार्च 2024 को सायं 05:00 बजे तक अवश्य प्रस्तुत कर दिये जाये, जिससे की कोषागार द्वारा वित्तीय वर्ष के अन्तिम कार्य दिवस दिनांक 31.03.2024 तक निर्धारित समय सीमा रात्रि 9:00 बजे तक बिलो की जांच कर ई-पेमंट के द्वारा भुगतान की कार्यवाही की जा सके।
उन्होंने उक्त आदेश का अनुपालन सुनिश्चित किए जाने हेतु सभी संबंधित से अपेक्षा की है।