
Aligadhnewsहमें मधुशाला नहीं पाठशाला चाहिए*
उत्तर प्रदेश की सरकार द्वारा स्कूलों के मर्जर के लिए जारी हुए आदेश के विरोध में 27000 आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश द्वारा आज प्रदेश व्यापी आंदोलन किया गया जिसके क्रम में अलीगढ़ जिला प्रभारी सूर्य प्रताप शाही की उपस्थिति में आम आदमी पार्टी अलीगढ़ द्वारा जिला कलेक्ट्रेट पर अपना विरोध दर्ज करते हुए एसीएम सेकंड श्री दिग्विजय सिंह को महामहिम राज्यपाल महोदया के नाम ज्ञापन प्रेषित किया
जिला अध्यक्ष संजीव कौशिक ने कहा एक तरफ योगी सरकार मदिरालयों को खोलने का रिकॉर्ड बना रही है। 2024 में 27308 मदिरालय खोले गये, वहीं दूसरी तरफ योगीराज में अब तक 26000 से अधिक विद्यालय बंद हो चुके हैं और अब बच्चों के कम संख्या के बहाने 27000 और प्राथमिक विद्यालय बंद करने जा रही है। अब आप ही बताइए की उत्तर प्रदेश को क्या चाहिए ? पाठशाला या फिर मधुशाला ।योगी सरकार बीमारी (छात्रों का कम नामांकन) को ठीक करने के बज़ाय मरीज (विद्यालय) को ही मार देना चाहती है ।
जिला महासचिव दीपक चौधरी ने कहा मर्जर आदेश से प्रदेश के 27000 हजार परिषदीय विद्यालय अपना अस्तित्व खो देंगे। उस विद्यालय में काम कर रहे कर्मी विशेषकर शिक्षामित्र और रसोईंया की सेवा आगे चलकर सरकार समाप्त कर देगी और शिक्षकों की नई भर्तियां भी नहीं निकलेंगी।
महानगर अध्यक्ष मोनिका थापर ने कहा योगी सरकार के मर्जर आदेश से शिक्षा के अधिकार अधिनियम व बाल अधिकार अधिनियम का उल्लंघन किया गया है जो कि कानून का अतिक्रमण है। उक्त कानूनों के अनुसार ही गांवों में विद्यालय स्थापित किये गए थे।
जिला कोषाध्यक्ष रविंद्र पाल ने कहा RTE एक्ट जो कि उत्तर प्रदेश में लागू है, उसके भाग 3 धारा 4 में स्पष्ट लिखा है कि एक किलोमीटर की सीमा में विद्यालय होना आवश्यक है।इसे किसी शासनादेश के माध्यम से अतिक्रमित नहीं किया जा सकता।
किसान प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष कैप्टन विजेंद्र सिंह ने कहा योगी सरकार निजीकरण को बढ़ावा दे रही है
यदि आम आदमी पार्टी दिल्ली और पंजाब में विश्वस्तरीय सरकारी स्कूल बना सकती है, जहां प्राइवेट स्कूल के बच्चे अपना नाम प्राइवेट स्कूल से कटाकर सरकारी स्कूल में पढ़ने आ रहे हैं, तो फिर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ऐसा क्यों नहीं कर सकती ?
ज्ञापन के दौरान नीरज छोकर, स्वदेश पंडित, ठाकुर नरेंद्र सिंह , सी.पी.सिंह, कैप्टन विजेंद्र सिंह, एडवोकेट नरेंद्र सिंह, वीरेंद्र सिंह फौजी, हजरत अली, अजय बेनीवाल, साबिर अहमद, नीतू स्पेंसर, शबाना खान, रजत शर्मा, आशीष राठौर ,नेम सिंह राणा कल्याण सिंह फौजी, महेश चंद्र, गजेंद्र सिंह, अंकुश उपाध्याय, मोहम्मद हसन, शदान अहमद, नदीम खान, नाजिम अली, डॉ मनीष शर्मा, एडवोकेट आशीष राठौर, रजत शर्मा आदि लोग मौजूद रहे