
✍️✍️✍️✍️✍️अखंड भारत न्यूज़ जियाउद्दीन अंसारी
*शहडोल* प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने के उददेश्य से संभागीय मुख्यालय शहडोल की रहने वाली मेधावी छात्रा सुश्री सौम्या तिवारी को मनपंसद लैपटॉप खरीदने के लिए 4 जुलाई को राशि प्रदान करेंगे। सौम्या एक मेधावी छात्रा हैं, जिन्होंने हाल ही में कक्षा 12 वी की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। उन्हें लैपटॉप मिलने से ऑनलाइन अध्ययन, डिजिटल संसाधनों तक पहुंचने में सहूलियत होगी।
सौम्या ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह लैपटॉप उनकी पढ़ाई को और अधिक प्रभावी और सुगम बनाएगा। उन्होंने कहा कि डिजिटल साधनों से अब वह प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी कर सकूंगी।
मुख्यमंत्री द्वारा मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित करने और डिजिटल शिक्षा को सुलभ बनाने के लिए की जा रही यह पहल छात्रों के उज्जवल भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। लैपटॉप वितरण योजना से हजारों छात्र लाभान्वित हो रहे हैं और शिक्षा के क्षेत्र में डिजिटल क्रांति को बल मिल रहा है। राज्य सरकार का यह प्रयास न केवल शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाएगा, बल्कि विद्यार्थियों में आत्मविश्वास भी उत्पन्न करेगा।