A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेशदेश

*हिन्दू नववर्ष पर मैनपुरी में निकलेगी विशाल शोभायात्रा, कई प्रदेश की फेमस झांकिया होगी आकर्षक का केन्द्र रहेगा

रिपोर्ट मनोज कुमार शर्मा 

जिला मैनपुरी 

*हिन्दू नववर्ष पर मैनपुरी में निकलेगी विशाल शोभायात्रा, कई प्रदेश की फेमस झांकिया होगी आकर्षक का केन्द्र रहेगा

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में 9 अप्रैल यानी नवरात्रि के प्रथम दिन मंगलवार को प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी विशाल हिन्दू नव-वर्ष उत्सव का आयोजन किया जा रहा है।

Related Articles

शोभायात्रा की तैयारी के सम्बंध में नव वर्ष शोभायात्रा समिति की बैठक नगर के पंजाबी कॉलोनी स्थित श्री एकरसानन्द आश्रम में महामंडलेश्वर स्वामी हरिहरानंद सरस्वती जी महाराज के सानिध्य में सम्पन्न हुई।

बैठक में शोभायात्रा का रूट, झांकिया व व्यवस्थाओं को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।

शोभायात्रा गतवर्ष की भांति शहर के करहल रोड स्थित राजधानी स्वीट्स के सामने से प्रारम्भ होकर नगर के मुख्य मार्गो से भृमण करती हुई स्टेशन रोड पंजाबी कॉलोनी स्थित श्री एकरसानन्द आश्रम पर सम्पन्न होगी।

महामंडलेश्वर स्वामी हरिहरानंद सरस्वती जी महाराज ने बताया कि नववर्ष शोभायात्रा 9 तारीख को प्रायोजित है और प्रतिवर्ष हम लोग नववर्ष के लिए एक सयोंजक की नियुक्ति करते थे लेकिन इस बार सयोंजक पर किसी का नाम नही रखा गया है जो नववर्ष महोत्सव समिति है समिति के माध्यम से इस वर्ष शोभायात्रा निकलेगी और हमारे सभी संगठन हमारे साथ है विशेषकर राष्ट्रीय स्वम् सेवक संघ के साथ हम लोग शोभायात्रा निकालेंगे और शोभायात्रा के माध्यम से हम नगर में जागरण करना चाहेंगे,प्रतिवर्ष की भांति जिस तरह प्रतिवर्ष नगर में शोभायात्रा निकालकर जागरण करते हैं कि अन्य पर्वो की तरह ,अन्य त्योहारों की तरह नववर्ष वाले पर्व को हम समाज में परोस सकें समाज में हम उसको मना सकें इसलिए हमारा शोभायात्रा के माध्यम से प्रयास है कि शोभायात्रा वाले दिन हमारी बहन बेटियां दरवाजो पर रंगोली सजाकर मनाएं,हमारी माताएं घरों में पकवान भोजन बनाएं जिससे बच्चे लालायित होकर के पूछेगे कि आज क्या है! तब माताएं उत्तर देंगी कि आज हमारा नववर्ष प्रारम्भ हो रहा है 1 जनवरी हमारा नववर्ष नही है नववर्ष का उत्तर देते हुए ये जरूर माताएं बताएगी कि जो 1 जनवरी को नववर्ष मनाते हैं वो नकली नववर्ष है हमारा असली नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा है इसके लिए हम लोग शोभायात्रा के माध्यम से शोशल मीडिया के माध्यम से और एक दुसरे को बधाई के माध्यम से बधाई देंगे नववर्ष मंगलमय हो Happy New Year हम नही कहेंगे हमारा नववर्ष मंगलमय हो ऐसा करके जब एक दुसरे को बधाई देंगे तो हमारे असली नववर्ष का ठीक से प्रचार प्रसार हो सके इसके लिए हमारा ये प्रयास है विभिन्न प्रकार की झांकियों की व्यवस्था की गई है तमाम सजीव झांकिया रहेगी प्रतिवर्ष जो हमारी विशाल शोभायात्रा निकलती हैं उससे किसी मायने में कम न हो अच्छे से अच्छी झांकियों के साथ हम शोभायात्रा निकालेंगे।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!