A2Z सभी खबर सभी जिले की

कीचड़ से भरा एक अनोखा गांव

पूरे गांव में ही कीचड़ और जगह जगह पानी भरा हुआ

Oplus_131072

गांव में कीचड़

 

सीहोर जिले की  तहसील इछावर के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत उमरखाल के ग्राम हिम्मतपुरा में लोग कीचड़ से परेशान हैं जहां एक तरफ सरकार जल संरक्षण मिशन की  तरह सभी जिले की कुआं बावड़ी को साफ करवा रही वही दूसरी ओर ग्राम हिम्मतपुरा के लोगो  का कीचड़ से बुरा हाल है एक भी ऐसा रास्ता नहीं हे जिसमें की कीचड़ नहीं हे सभी रास्ते पर कीचड़ मचा हुआ हे बच्चों को घर से स्कूल के लिए कंप्लीट किया जाता हे ओर  रास्ते में ही बच्चों के पूरे कपड़े कीचड़ से खराब हो जाते हे

गांव में ना तो नालिया की सफाई हे ओर न ही पानी निकलने की व्यवस्था हे इस तरह गांव वालों को निकलने में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हे अभी तो बारिश शुरू ही हुई हे अगर रोड पर ध्यान नहीं दिया गया तो किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता हे

ग्रामीणों का कहना हे कि उचित समय में रोड एवं नाली की सफाई नहीं कराई गई तो हम उच्च स्तर पर शिकायत करेंगे गांव में कीचड़

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Back to top button
error: Content is protected !!