
नागपुर का सीताबर्डी किला 16 जून को आम जनता के लाए खुला रहेगा। यह जानकारी सेना द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति से मिली । किला 16 जून सुबह 9:00बजे से शाम 4:00बजे तक आम जनता के लाए खुला रहेगा। जानकारी के अनुसार यहां पर आनेवालो को नागपुर रेलवे स्टेशन के सामने स्थित सेना भर्ती कार्यालय के द्वार से अंदर प्रवेश करना होगा। प्रवेश के लिए आवश्यक पहचान पत्र दिखाना अनिवार्य होगा।