A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized

बीएड डीएड एडमिशनों में जमकर चल रही लूट

छात्र युवा संघर्ष समिति ने घेरी कलेक्ट्रेट सोपा ज्ञापन

संवाददाता आशु सिंह बिसारिया

 

वन्दे मातरम् लाइव टीवी न्यूज, श्योपुर।

 

Related Articles

श्योपुर। छात्र युवा संघर्ष समिति ने बीएड डीएड एडमिशनों में जमकर चल रही लूट मार को लेकर जिला कलेक्ट्रेट का घेराव कर छात्र कलेक्ट्रेट के बहार लगभग 1 घंटे तक प्रदर्शन करते रहे छात्रों का आरोप है की बीएड डीएड 40 से 50 हजार रुपए में हो जानी चाहिए लेकिन कमीशन के चलते लोगो से 1 लाख से लेकर 1.50 हजार रुपए वसूले जा रहे है छात्रों को प्रदर्शन करता देख ज्ञापन लेने एसडीएम पहुंचे तो छात्रों ने ज्ञापन देने से मना कर दिया उसके बाद छात्रों ने कलेक्टर को अपना ज्ञापन सोपा और अपनी बात रखी जिसके बाद कलेक्टर ने छात्रों को आश्वासन दिया और कहां की आज ही इसकी समिति गठित करके 10 दिन में सभी कॉलेजों की जांच करवा कर रिपोर्ट तैयार करेंगे और जो लोग बाजार में बैठ कर शिक्षा की दलाली कर रहे है इनकी जांच के बाद जितने भी लोग दोषी पाए जाएंगे सभी पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करेगे छात्र युवा संघर्ष सं समिति के जिला अध्यक्ष अभिषेक मीणा कलोनी का कहना है की बीएड डीएड में कॉलेज और दलाल मिलकर छात्रों को जमकर लूट रहे है कॉलेज वाले फीस इतनी बता रहे है की गरीब और मध्यमवर्ग तो बीएड डीएड कर ही नही सकता कुछ दलालों ने इस को और महंगा कर दिया है यह लोग कॉलेजों से पहले ही सीट खरीद लेते है और बाद में यह लोग यहां के छात्रों को एडमिशन नही देकर दूसरे राज्यों के छात्रों को बीएड डीएड में एडमिशन देते है क्योंकि वो लोग इनको ज्यादा फीस दे देते है जिससे यहां के छात्र एडमिशन से बंचित रह जाते है बहुत सारे छात्र तो काउंसलिंग में नंबर आने के बाद भी फीस की वजह से एडमिशन नहीं ले पा रहे है इन लोगो ने शिक्षा को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया है श्योपुर में यह लोग खुलेआम छात्रों को लूट रहे है इनके खिलाफ कोई आवाज नहीं उठता इसलिय यह बेखौफ है इतना ही नही एसटी एससी वालो को तो एडमिशन देने से ही माना कर देते है इन दलालों की वजह से जो गरीब छात्र शिक्षक बनने का सपना देखता है वह पैसे ना होने के कारण अपना सपना पूरा नही कर पा रहा है जबकि उनकी पहले स्कॉलरशिप बेस पर पूरी हो जाती थी जिला कलेक्टर लोकेंद्र कुमार जांगिड़ जी ने हमारी पूरी बात सुनी और तुरंत एक्शन लेने का आश्वासन दिया है इस अवसर पर छात्र युवा संघर्ष समिति के रामानंद पराशर सोनू मीणा, मुस्कान योगी, टिंकू जागा, विकास, देवराज बैरवा सहित छात्र युवा संघर्ष समिति के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे

आशु विसरिया की रिपोर्ट

Mo.9039183573

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!