
*”समाज में युवाओं को रचनात्मक कार्यों के लिए प्रेरित करेंगे:- जागेश्वर मालाकार”*
====================
श्री नाभावंशी फूल माली समाज के बांगरदा मंडल की बैठक
====================
बांगरदा (खरगोन) श्री नाभावंशी फूल माली समाज बांगरदा मंडल के 16 ग्रामों की संयुक्त बैठक का आयोजन नाभावंशी फुलमाली समाज धर्मशाला ओम्कारेश्वर में किया गया। बैठक की अध्यक्षता पूर्व अध्यक्ष नत्थू लाल मालाकार द्वारा की गई। बैठक में सर्वानुमति से बांगरदा मंडल पुनर्गठन किया गया। एवं युवा समाजसेवी जागेश्वर मालाकार बांगरदा को मंडल का अध्यक्ष मनोनीत किया गया।
इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष जागेश्वर मालाकार ने समाज जनों को अवगत कराया की हमारे समाज में युवाओं को समाज की रचनात्मक गतिविधियों से जोड़ने के प्रयास प्रत्येक ग्राम स्तर पर किए जाएंगे। जिससे समाज में जागरूकता आ सके। एवं सामाजिक विकास में वरिष्ठों के मार्गदर्शन को प्राथमिकता दी जाएगी।
बैठक में समाज की केंद्रीय समिति के अध्यक्ष हरिशंकर मालाकार, उपाध्यक्ष नागु सेठ पुनासा, मीडिया प्रभारी निलेश मालाकार सनावद, वरिष्ठ समाजसेवी मार्गदर्शक रामलाल जी मालाकार सनावद के साथ क्षेत्र के 16 ग्रामों के ग्रामीण अध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे। बैठक के दौरान पूर्व मंडल अध्यक्ष नत्थू लाल मालाकार को समाज सेवा के सफलतम कार्यकाल के लिए साल एवं श्रीफल से सम्मानित किया गया।
:-रामेश्वर फूलकर बांगरदा