मध्य प्रदेश उज्जैन पुलिस थाना तराना पुलिस ने जुआँ खेलते पाए गए 04 आरोपियों के विरुद्ध किया प्रकरण दर्ज

मध्य प्रदेश उज्जैन पुलिस थाना तराना पुलिस ने जुआँ खेलते पाए गए 04 आरोपियों के विरुद्ध किया प्रकरण दर्ज
वन्दे भारत लाइव न्यूज वरिष्ठ अधिकारीगण के मार्गदर्शन में सतत् अवैध जुओं, सट्टा एवं शराब क्रय विक्रय करने वाले आरोपियों की धड़पकड़ कर उनके विरुद्ध उचित कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
इसी तारतम्य में आज दिनांक 21.02.24 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि तोबरीखेड़ा रोड इक्का सेट का भट्टा तराना के पास में कुछ लोग ताश पत्तों से रुपए-पैसो का हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है सूचना पर विश्वास कर थाना प्रभारी द्वारा पुलिस टीम एवं राहगीर पंचानों सूचना से अवगत कराकर मुखबिर द्वारा बताये स्थान तोबरीखेड़ा रोड इक्का सेट का भट्टा तराना पर टीम को भेजा जहाँ पहुंचकर आड़ में से देखा तो चार व्यक्ति बैठे थे जिनके हाथ में ताश पत्ते थे जो हारजीत का दाँव लगाकर जुआ खेल रहे थे जिन्हें टीम द्वारा पंचान की मदद से घेराबन्दी कर पकड़ा तथा नाम पुछते अपना नाम हेमन्त 2. भगवानसिंह 3. मोहनलाल 4. बाबूलाल बताया। चारों आरोपियों के कब्जे से 52 ताश के पत्ते एवं नगदी 11400 /- रुपये के मिले जिसे समक्ष पंचान जब्त किया गया एवं आरोपीगणों के विरुद्ध अप क्रं 83/21.02.24 धारा 13 जुआ एक्ट का पंजीबद्ध किया गया।
उक्त सराहनीय कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी. रमेशचन्द्र कलथिया, सउनि आनंद सिंह झाला, प्रआर.607 वीरेन्द्र, प्र. आर. 1284 सुदर्शन, आर. 591 भुपेन्द्र सिंह भदौरिया, आर. 1125 प्रकाश चंद्र मेहता का सराहनीय योगदान रहा।