कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी संगिता बेनीवाल का रोहट क्षेत्र के दर्जनों पंचायतों का तुफानी चुनावी दौरा

कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी संगिता बेनीवाल का रोहट क्षेत्र के दर्जनों पंचायतों का तुफानी चुनावी दौरा
रोहट क्षेत्र में दर्जनों ग्राम पंचायत का जनसंवाद कार्यक्रम के तहत पाली लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी संगीता बेनीवाल ने तूफानी दोरा कर आमजन को कांग्रेस को वोट देकर विजय बनाने की अपील की इस दौरान पाली विधायक भीमराज भाटी ने लोगों से अपील कर कांग्रेस उम्मीदवार को भारी मतों से विजय बनाने की बात कही जगह-जगह लोगों का उमड़ा जन सैलाब
चोटिला में ठाकुर साहब महान पराक्रम सिंह जी माणक गर्ग खारड़ा में पुनाराम देवासी पूर्व सरपंच चंदन भारती जी, भंवरलाल मेघवाल, ललित, पुरण बावरी,गोपुदास वैष्णव, उदाराम ,भगाराम समस्त ग्राम पंचायत के ग्रामवासी खारड़ा ,ढाबर में संगीता बेनीवाल का जोरदार स्वागत किया गया इस मौके पर प्रभु राम जांगिड़ ग्राम वासी ढाबर ,नीमलीउरा, भाकरी वाला, कलाली, सभी जगह अतिथियों का जोरदार स्वागत किया गया साथ में रोहट प्रधान सुनीता कंवर, नीलम बिरला, कांग्रेस नेता महावीर सिंह सुकरलाई, भंवर सिंह बांण्डाई, भगाराम सवाईपुर ,जोगाराम सोलंकी सैकड़ो कार्यकर्ता व ग्राम वासी मौजूद रहे