
vande bharat live tv news कैमूर बिहार से अफसार आलम की रिपोर्ट मेरे प्यारे जिलावासियों, कैमूर में *1 जून* को मतदान है। आप सभी से अपील है कि आप मतदान अवश्य करें। किसी भी प्रकार की सूचना या सहायता के लिए टॉल फ्री नंबर *1950* पर फोन कर सकते हैं।
*मतदान अब बस चंद दिनों दूर*
अपने बूथ की जानकारी के लिए *Voter Helpline App* और https://electoralsearch.eci.gov.in/ का प्रयोग किया जा सकता है।
ऐसे निर्वाचक जो मतदान के समय अपना निर्वाचक फोटो पहचान पत्र (एपिक) प्रस्तुत नहीं कर पाते हैं उन्हें मतदान केंद्र पर अपनी पहचान स्थापित करने के लिए 12 वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेजों-आधार, पैन, ड्राइविंग लाइसेंस, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंक/डाकघरों द्वारा जारी की गयी पासबुक, पेन्शन दस्तावेज आदि- में से कोई एक प्रस्तुत करना होगा। मतदान से संबंधित शिकायत या सहायता के लिए 06189-223015 ,06189-223016 पर कॉल कर सकते है।
……ज़िला प्रशासन, कैमूर