
राजेसुल्तानपुर (अंबेडकरनगर)। मतदान की तारीख जैसे-जैसे निकट आ रही है चुनाव को लेकर चर्चा भी तेज हो गई है। चाय के होटल, ढाबे, गांव की गलियों व खलिहानों में लोग चुनावी चर्चा में मशगूल नजर आ रहे हैं।
शनिवार को तहसील क्षेत्र आलापुर के रामनगर बाजार स्थित लालमन उर्फ लाला यादव की चाय की दुकान पर चर्चा होती मिली। चाय की चुस्की लेते हुए हेमंत यादव व रमापति मौर्य ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए शतप्रतिशत मतदान होना चाहिए। जाति, धर्म व दल से ऊपर उठकर ऐसे जनप्रतिनिधि का चुनाव करना चाहिए जो विकास को लेकर गंभीर हो।
अनूप कुमार व विशाल कनौजिया ने कहा कि जनप्रतिनिधि सदैव शिक्षित व अनुभवी होना चाहिए। शिक्षित होगा तो वह संसद में आमजन की समस्याओं को प्रमुखता से उठा सकेगा। महेंद्र चौधरी व शाहिद ने कहा कि जनप्रतिनिधि ऐसा हो जो आमजन के सुख दुख में बराबरी का भागीदारी करने वाला हो। लोगों की मुश्किलों को समझने वाला हो।