A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेआगरमध्यप्रदेशसुसनेर

13 हजार से अधिक बच्चो को पिलाई गई पोलियों की दवा

आज और कल घर घर जाकर पिलाएगे पोलियों की दवा

सुसनेर.पाकिस्तान व अफगानिस्तान जैसे पडोसी देशो में पोलियों के मरीज मिलने से भारत सरकार के द्वारा पोलियों की अतिरिक्त खुराक पिलाई जा रही है इसके तहत रविवार को राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत क्षेत्र के नोनिहालो को पोलियो की दवा पिलाई गई। तीन दिनो तक चलने वाले इस अभियान की शुरूआत 23 जून को जनप्रतिनिधियों के माध्यम से की गई। सिविल अस्पताल सुसनेर में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष सजन सिंह कलारिया,माकेटिंग अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह कावल एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोयतकलां में नप अध्यक्ष श्रीमति अनुराधा ठाकुर ने बच्चों को दवा पिला कर अभियान की शुरूआत की। विश्राम ग्रह सुसनेर वार्ड क्र 12 के बूथ पर भाजपा मंडल महामंत्री पवन शर्मा,पार्षद प्रदीप सोनी के द्वारा बच्चो को पोलियो की दवा पिलाकर शुरूआत की गई। नगर सहित ग्रामीण अंचल के 0 से 5 वर्ष तक के बच्चो को पोलियोरोधी दवा (दो बूंद जिन्दगी की) पिलाई गई। मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी सिविल अस्पताल सुसनेर डॉ.राजीव बरसेना के अनुसार पल्स पोलियो अभियान में 19 हजार बच्चो को पोलियो की दवा पिलाई जाने का लक्ष्य है। अभियान के पहले दिन 13 हजार से अधिक बच्चों को पोलियों की दवा पिलाई गई। दवा पिलाने के लिए 163 बूथ पर 336 कर्मचारी तैनात किए गए है। इन कर्मचारीयो के सूपर विजन के लिए 17 सूपरवाइजर बनाए गए है जो इन बूथो का सूपर विजन कर रहे है। 2 मोबाइल टीमो का गठन किया गया है साथ ही दो 3 ट्रांजिट टीम बनाई गई है, जो आवागमन वाले स्थानो पर दवाई पिलाए रही है। अब सोमवार और मंगलवार को स्वास्थ कर्मीयो के द्वारा घर- घर जाकर छूटे हुएं बच्चो को चिन्हीत कर पोलियो की खुराक दी जाएगी।

अभियान में जनप्रतिनिधीयों ने भी निभाई भूमिका 

पल्स पोलियों अभियान में प्रशासनिक विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ-साथ अभियान में लोगों को जागरूक कर बच्चों को दवाईयां पिलानें में जनप्रतिनिधियों ने भी बढ़चढ कर हिस्सा लिया। अभियान में सिविल अस्पताल सुसनेर में जनप्रतिनिधीयों के माध्यम से अभियान की शुरूआत करवाई गई। क्षेत्र के विधायक भेरूसिंह परिहार ने बच्चे को दवा पिलाने के साथ क्षेत्रवासियों से 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को अभियान के तहत पोलियों की दवा पिलाने का आग्रह किया। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सरदार सिंह सारखा, कांग्रेस नेता फकीर मोहम्म्द खाॅन,राणा चितरंजन सिंह,आशीष त्यागी,सीबीएमओं डॉ.राजीव कुमार बरसेना,बीसीएम मुकेश सुर्यवंशी,गिरिश जैन,भेरूलाल राठौर आदि मौजूद थें। ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम के सरपंच एवं जनप्रतिनिधियों के माध्यम से बच्चों को पोलियों की दवा पिलाकर अभियान की शुरूआत की।  

पल्स पोलियों अभियान के तहत तीन दिनों तक पोलियों की दवा पिलाई जाएगी। रविवार को अभियान के तहत 163 बूथों पर दवा पिलाई गई है। आज सोमवार एवं कल मंगलवार को घर-घर पहुंचकर दवा पिलाई जाएगी। जो बच्चे दवा पीने से शेष रह गए है उनके परिजन आज एवं कल पोलियों की दवा अवश्य पिलाए। डॉ.राजीव बरसेना मुख्य खंड चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सिविल अस्पताल सुसनेर 

चित्र-बच्चों को दवा पिलाते हुवें एएनएम एवं आंगनबाडी कार्यकर्ता

चित्र- क्षेत्र के विधायक पोलियों को दवा पिलाते हुवें

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!