
अखण्ड भारत के लिए संवाददाता सन्नी चावला की रिपोर्ट :-
पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में हरियाणा की रहने वाली यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को गिरफ्तार किया गया है.
अब तक पंजाब के मलेरकोटला और हरियाणा से कुल 6 पाकिस्तानी जासूसों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तान हाई कमिशन में कार्यरत दानिश नाम के अधिकारी के संपर्क में थी और दानिश ने इसे पाकिस्तान भी भेजा था.
ज्योति मल्होत्रा अपना ट्रैवल चैनल चलाती है वो पाकिस्तान भी गई थी, आरोप है कि वह कई खुफिया जानकारी पाकिस्तान में शेयर कर रही थी.
इस मामले ने देश की आंतरिक सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं, खासकर तब जब सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स का दुरुपयोग खुफिया जानकारी एकत्र करने के लिए किया जा रहा है…