सीहोर जिले की तहसील इछावर के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत उमरखाल के ग्राम हिम्मतपुरा में लोग कीचड़ से परेशान हैं जहां एक तरफ सरकार जल संरक्षण मिशन की तरह सभी जिले की कुआं बावड़ी को साफ करवा रही वही दूसरी ओर ग्राम हिम्मतपुरा के लोगो का कीचड़ से बुरा हाल है एक भी ऐसा रास्ता नहीं हे जिसमें की कीचड़ नहीं हे सभी रास्ते पर कीचड़ मचा हुआ हे बच्चों को घर से स्कूल के लिए कंप्लीट किया जाता हे ओर रास्ते में ही बच्चों के पूरे कपड़े कीचड़ से खराब हो जाते हे
गांव में ना तो नालिया की सफाई हे ओर न ही पानी निकलने की व्यवस्था हे इस तरह गांव वालों को निकलने में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हे अभी तो बारिश शुरू ही हुई हे अगर रोड पर ध्यान नहीं दिया गया तो किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता हे
ग्रामीणों का कहना हे कि उचित समय में रोड एवं नाली की सफाई नहीं कराई गई तो हम उच्च स्तर पर शिकायत करेंगे