A2Z सभी खबर सभी जिले की

मनावर के बीडपुरा स्कूल जाना किसी खतरे से कम नहीं : पूरे रास्ते में कीचड़ ही कीचड़

आदिवासी क्षेत्रों की स्कूलों के साथ भारी लापरवाही

रिपोर्टर : दिलीप कुमरावत Mob.No.9179977597

मनावर। (जिला धार) मनावर के ग्राम पंचायत बीडपुरा में बच्चों का स्कूल जाना किसी खतरे से कम नहीं हैं। गांव से स्कूल तक पूरे रास्ते पर कीचड़ ही कीचड़ है। बच्चे कई बार फिसलकर गिर तक जाते हैं। ग्राम कस्थली के नयापूरा में स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय में लगभग 40-50 बच्चे पढ़ते हैं। इस समस्या को लेकर भीलीस्थान लायन सेना ने धार कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के नाम एसडीएम कार्यालय में एक ज्ञापन सौंपा।

उक्त जानकारी भीलीस्थान लायन सेना के गौरव चौहान ने देते हुए बताया गया कि बिड़पुरा पंचायत के ग्राम कस्थली के नयापूरा में शासकीय प्राथमिक विद्यालय संचालित है। पक्की सड़क नहीं होने की वजह से बारिश में छोटे छोटे बच्चे कई बार कीचड़ में गिरते पड़ते स्कूल जाने को मजबूर है। रास्ते में अत्यधिक कीचड़ होने की वजह से गंभीर हादसा होने की संभावना हमेशा बनी रहती है। यहां का स्कूल भवन भी जर्जर हालत में है एवं बारिश के दिनों में स्कूल भवन से बारिश का पानी टपकता रहता है। भविष्य में कभी भी स्कूल की छत गिरकर यहां बड़ी जनहानि हो सकती है।

जहां एक और सरकार द्वारा “स्कूल चले हम” का स्लोगन दिया जा रहा है। वहीं आदिवासी इलाकों की स्कूलो के बच्चों के जीवन के साथ लापरवाही की जा रही है। जिससे देश का भविष्य कहे जाने वाले बच्चों का जीवन संकट में आ सकता है l शासन प्रशासन इस संबंध में त्वरित कार्यवाही करे।

Related Articles

इस अवसर पर भीलीस्थान लायन सेना मनावर के तहसील अध्यक्ष गजेंद्र मुवेल एवं बिड़पूरा कस्थली के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!