
ग्राम पंचायत सिंघनपुरी जनपद घुघरी जिला मंडला में नहीं हे कोई पक्का स्कूल खपरे वाले मकान में क्लास लगाने मजबूर कक्षा पहली से पांचवी तक के लगभग 40 बच्चों को 1 कमरे में पढ़ने की मजबूरी जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी कर रहे अनदेखा ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार 15 वर्ष पूर्व एक शाला भवन निर्माण पंचायत सिंघनपुरी द्वारा कराया गया था पर भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ें जाने के कारण शाला भवन चालु होने से पहले ही छत गिर गई जिससे बच्चे आज तक पुराने जर्जर भवन में बैठते है जिससे नाराज ग्रामीणों ने आज शाला भवन में ताला लगा दिया है