A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

आरसीआई स्कूल बानसूर की नैंसी और शालिनी ने मारी बाजी

विद्यालय ने किया सम्मान

राजस्थान बोर्ड की ओर से घोषित हुए कक्षा दसवीं के परीक्षा परिणाम में आरसीआई स्कूल बानसूर के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। विद्यालय की छात्रा नैंसी और शालिनी ने समान अंक प्राप्त करते हुए 97.50% अंक प्राप्त करके विद्यालय, क्षेत्र और अभिभावकों का नाम रोशन किया है।

 

*विद्यालय प्रशासन ने किया सम्मानित*

Related Articles

विद्यालय प्रशासन ने दोनों छात्राओं और उनके अभिभावकों को विद्यालय परिसर में सम्मानित किया। माल, साफा पहनाकर और मिठाई खिलाकर बधाइयां दी गईं। विद्यालय के निदेशक डॉ. विजय कुमार ने बताया कि कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम 100% रहा और अधिकतर विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी प्राप्त की।

 

*पहले भी बनाए हैं अपनी पहचान*

 

इसके पहले भी विद्यालय के विद्यार्थियों ने कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था। एग्रीकल्चर विषय में बबीता यादव ने 98.20% अंक प्राप्त कर टॉप किया था। अंग्रेजी माध्यम में नंदिनी ने क्षेत्र में टॉप किया था। कला वर्ग में ज्योति बाई ने 97% अंक प्राप्त कर टॉप किया था।

 

*निदेशक ने दी बधाई*

 

निदेशक डॉ. विजय कुमार ने सभी विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर प्रधानाचार्य लक्ष्मण प्रसाद, एमडी मनोज कुमार, प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार, प्रधानाचार्या नम्रता खुल्लर, रवि कुमार और समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!