Uncategorized

खजूरी कोठार के शासकीय नाल राज्य नंबर 60 रखवा 591 में अनावेदक अमित सिंह परिहार द्वारा नाले को समाप्त कर मैहर जिला एवं रीवा जिला के सीमा को समाप्त कर प्लाटिंग किया जा रहा है

ग्राम खजुरी कोठार के शासकीय न्यायालय आराजी नंबर 60 रकबा 50.591 हेक्टेयर आंवेदक अमित सिंह परिहार द्वारा नाले का समाप्त कर प्लाटिंग का कार्य किया जा रहा है जो जिला मैहर व जिला रीवा की सीमा को दर्शाता है मैहरवार युवा की सीमा को समाप्त कर प्लाटिंग का कार्य किया जा रहा है

ग्राम खजुरी कोठार के शासकीय न्यायालय हरजी नंबर 60 रखवा 0.591 हेक्टेयर आंवेदक अमित सिंह परिहार द्वारा नाली को समाप्त कर प्लाटिंग का कार्य किया जा रहा है जो जिला मैहर व जिला रीवा की सीमा को दर्शाता है जो की मैहर वाली वह की सीमा को समाप्त किया जा रहा है जिसकी शिकायत अनुभाग्य अधिकारी अमरपाटन एवं मैहर जिला रीवा के अधिकारियों को सूचित किया गया है जो कि खाना आवेदक अमित सिंह परिहार द्वारा नाले को समाप्त कर प्लाटिंग का कार्य किया जा रहा है ग्राम ताम्र तहसील हुजूर जिला रीवा की सीमा रेखा दर्शाता है और मैहर जिला की ओर खजूरी सुख कुठार की सीमा रेखा को दर्शाता है जो मैहर एवं रीवा जिला के सीमा रेखा प्रदर्शित करता है इस सीमा रेखा को अमित सिंह के द्वारा समाप्त कर दिया गया है भूमि को नापने नाप करने का विधान उत्पन्न हो गया है तथा अनावेदक अमित सिंह परिहार द्वारा नाले को पटवा कर प्लाटिंग बनाकर विक्रय किया जा रहा है उक्त शासकीय जमीनों को किसानों को अपने जमीन से आने-जाने से परेशानी होती है अनवेद तक अमित सिंह परिहार द्वारा जबरदस्ती सराहनकता पूर्वक नाल अवैध तरीके से पटवा दिया गया और मना करने पर आना अभी तक द्वारा गाली-गलौज एवं मारपीट पर उतारू हो जाता है सरकारी भूमि के बगल से लगी हुई सुरेंद्र सिंह द्वारा उक्त भूमि को विक्रय की गई थी अमित सिंह परिहार को जिसके द्वारा शासकीय भूमि को भी अधिग्रहण कर लिया गया है अब देखना यह है कि अमित सिंह परिहार के ऊपर अधिकारियों का क्या असर होता है पैसे लेकर के बिक जाते हैं या उसे पर कार्यवाही करेंगे वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ चैनल से जिला रिपोर्टर रोहित कुमार पाठक की खास खबर मोबाइल नंबर 8821934125 संपर्क कर सकते हैं

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!