A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024अन्य खबरे

18 सालों से एक ही गरीब किसान परिवार के बीच लक्ष्मी गाय माता ने ली अंतिम सांस

*आगर गांव 18 सालों से एक ही गरीब किसान परिवार के बीच लक्ष्मी गाय माता ने ली अंतिम सांस*

राजगढ़ ब्यावरा आगर गांव है जो कि जानते हैं कैसे यह घटना हुई संतोष गोस्वामी गरीब परिवार के बीच में एक गाय माता रहती थी जो 18 सालों से गरीब किसान परिवार के बीच रहकर दूध दिया जिस तरह एक मां अपने बच्चों को दूध से पाल-पोस के बड़ा करती है उसी तरह 18 सालों से गरीब परिवार के बीच लक्ष्मी गाय माता बनकर रही

 

उसी गाय माता ने आज उस गरीब परिवार में अंतिम सांस ली गरीब परिवार उसे लक्ष्मी गाय माता के नाम से पुकार ते थे इस गरीब परिवार के बीच रहकर परिवार को पाला पोसा जब से लक्ष्मी गाय इस गरीब परिवार के बीच आई थी जब से लेके आज तक उस परिवार में दूध की कमी नहीं आने दी एक वो मां होती है जो अपने बच्चों को दूध से पाल पोसके बड़ा करती है और एक ये गाय माता है जो कि पूरा संसार गाय माता के नाम से पूजता हैं और इस गरीब परिवार उसे लक्ष्मी गाय माता के नाम से पुकारता था उसे एक परिवार के सदस्य की तरह मानता था

Related Articles

 

उस गरीब परिवार में एक सदस्य यू चले जाना बहुत पीड़ा दायक है उस लक्ष्मी गाय की कुछ दिनों स्वस्थ ठीक नहीं था उसका ट्रीटमेंट चला लेकिन वो इस गरीब परिवार में लक्ष्मी गाय माता में अंतिम सास आज सुबह 9 बजे ली 11 बजे गड्ढा करा कर हिन्दू रीति रिवाज की तरह लाल कपड़े और गहने धूप बत्ती से लक्ष्मी गाय माता को अर्पण कर के अंतिम विदाई दी और उस गरीब परिवार के सदस्यों ने हाथ जोड़ के उस मां को प्रणाम किया और उस परिवार की आंखों में आंसू और कहा है मां अगर हमसे कोई भूल चुक या गलती हुई तो मां हमे आपका परिवार समझ कर माफ कर देना उसके बाद अंतिम विदाई दी

Back to top button
error: Content is protected !!