
कक्षा 8 वी 5 का परीक्षा परिणाम रहा सर्वश्रेष्ठ
गाडरवारा l विगत दिवस राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा घोषित 5 वी व 8 वी वार्षिक परीक्षा परिणाम में सीएम राइज साईंखेड़ा का परिणाम बेहतर रहा। शाला से 5 वी का 100 प्रतिशत एवं कक्षा 8 वी 96 % परिणाम रहा। प्राचार्य चंद्रकांत विश्वकर्मा ने सफलता का श्रेय सरदार राजपूत ,भाई जी चौधरी एवं सभी साथी शिक्षकों को देते हुए एक दूसरे को शुभकामनाएं दी साथ ही शिक्षकों के सतत परिश्रम के लिए सभी का ह्रदय से आभार व्यक्त किया