
बलरामपुर अनिल यादव:- गौरतलब है की भारतीय जनता पार्टी अल्पाख्यंक मोर्चा के द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर पूरे देश में चलाएं रहें स्नेह संवाद कार्यक्रम को छत्तीसगढ़ प्रदेश के सभी लोक सभा के सभी मुस्लिम व अल्पसंख्यक छेत्रों एवं बूथ में आयोजित करने हेतु भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष मार्गदर्शन पर अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष जनाब सकील अहमद जी के द्वारा प्रदेश सदस्य व पूर्व जिला अध्यक्ष जनाब महबूब खान जी को सरगुजा लोक सभा सह प्रभारी नियुक्त किया गया*
*इस अवसर पर जनाब महबूब खान ने पत्रकारों से बात चीत करते हुए कहा कि भाजपा ने जो मुझे दायित्व देकर भरोसा जताया है उसका निर्वहन मैं पूरी निष्ठा से करूंगा साथ ही महबूब खान जी के समर्थको में काफी उत्साह देखने को मिला*