A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेदेश

जिला जन संपर्क के कार्यालय प्रकोष्ठ में विदाई समारोह का आयोजन।

 

समाहरणालय, गया
(जिला जन संपर्क शाखा)
01 जुलाई, 2024, जिला जन संपर्क कार्यालय, पद स्थापित वाहन चालक श्री दिलीप कुमार अग्रवाल दिनांक 30 जून, 2024 को सेवानिवृत हो गए हैं।

आज जिला जन संपर्क कार्यालय द्वारा सेवानिवृत्ति के बाद, जिला जन संपर्क के कार्यालय प्रकोष्ठ में विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें जिला जन संपर्क के साथ, दीपक चंद्रदेव, लिपिक रघुवंशमणि, दीपक कुमार के सहायक प्रशासी श्री दिनेश प्रसाद, सेवानिवृत्ति लिपिक श्री यादव जी सहित जन संपर्क के सभी कर्मी शामिल हुए।

विदाई समारोह में जिला जन संपर्क द्वारा बताया गया कि श्री दिलीप कुमार अग्रवाल की प्रथम नियुक्ति प्रमंडलीय जनसंपर्क कार्यालय, मगध प्रमंडल, दिनांक 03.09.2001 को हुई, जहां उन्होंने लगभग 20 वर्षों की सफल कार्यावधि पूर्ण की तथा उनका स्थानांतरण प्रमंडलीय संपर्क कार्यालय, मगध प्रमंडल से जिला जन संपर्क कार्यालय, गया में हुआ। जिला जन संपर्क कार्यालय में, उन्होंने लगभग 2 वर्ष का सेवा दिया और दिनांक 30 जून, 2024 को सेवानिवृत हुए। उनका कार्यकाल बहुत अच्छा रहा है, वे एक कर्मठ, ईमानदार तथा मेहनती कर्मी रहे हैं। मैं इनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना करता हूं।
इसके बाद कार्यालय द्वारा श्री अग्रवाल को पुष्पगुच्छ देते हुए रखा गया। अंगवस्त्र एव शॉल ओढ़ाकर उन्हें विदाई दी गई। शेष बचे जीवन काल को अच्छे से ख़त्म करने की कामना की गई है। उनके उज्ज्वल भविष्य की भी कामना की गई।

Related Articles

त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीजन हेड गया

वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!