
रिपोर्टर:आरिफ खान नियाज़ी
आगर मालवा= मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 15 मई को सीधी खुर्द, जिला सीधी से प्रदेश की लाडली बहनों के खाते में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की मई माह की मासिक आर्थिक सहायता राशि का अंतरण करेंगे। उक्त कार्यक्रम का वेबकास्ट एवं दूरदर्शन पर सजीव प्रसारण किया जायेगा।
कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह ने राज्य स्तरीय लाडली बहना राशि वितरण कार्यक्रम का प्रसारण जिले के सभी नगरीय निकायों के वार्ड एवं ग्राम स्तर पर किए जाने हेतु समुचित व्यवस्था करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।