
अयोध्या धाम भगवान श्रीराम दर्शन कर वापिस पधारे रामभक्त
गढ़ाकोटा राजेंद्र साहू की रिपोर्ट
पूरे भारत वर्ष से लाखो रामभक्त श्रद्धालु लगातार अयोध्या धाम पहुंचकर भगवान श्रीराम लला सरकार के दर्शन करके अपना जीवन धन्य बना रहे है और एक अभूतपूर्व आनंद का अनुभव किया। एसी श्रंखला में और के माध्यम से रामभक्तो को भी सामूहिक रूप से अयोध्या धाम की यात्रा और भगवान श्रीराम लला सरकार के दर्शन का दर्शन लाभ लिया। संघ की दृष्टि से महाकौशल प्रांत के विभाग सागर के जिला रहली से रामभक्तो का दल विगत दिनों अयोध्या के लिए रवाना हुआ था । जो आज वापिस आया जिनका स्वागत गढ़ाकोटा फटका चौराहा घंटा घर पर स्वागत किया । सभी ने पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया गया । सभी रामभक्तो ने अयोध्या के तीर्थ दर्शन के अपने अनुभव सांझा किए बताए की किस प्रकार से यात्रा संपन्न हुई। और वहा क्या क्या व्यवस्था की गई थी । और मंदिर एवम रामलला सरकार की मूर्ति साज सज्जा की संस्मरण सुनाए।यात्रियों के आने पर डोल नगानो के साथ के साथ बटुक ब्रहम्नो के मंत्रो की ध्वनि से शिवलिंग का पूजन करवाया गया इसके बाद पैर धुलते हुए माला तिलक श्री फल देकर स्वगत किया गया।