A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेकटनीमध्यप्रदेश

बन बिभाग और एचडीएफसी बैंक द्वारा किया गया ब्रक्षा रोपण

वन बिभाग के अधिकारी कर्मचारी एवं एचडीएफसी के अधिकारियों की रही मौजूदगी

आपको बता दें कि कटनी जिला के अंतर्गत वन विभाग के कंनहवारा बीट में श्री गौरव शर्मा जी के मार्गदर्शन पर मिश्रित वृक्षारोपण जो की 40 हेक्टर के जमीन में 20,000 पौधो का वृक्षारोपण कार्यक्रम को शुभारंभ किया गया।
जिसमें उपस्थित वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों एवं पंच सरपंच द्वारा एक-एक वृक्षारोपण कर सभी ग्रामीण को संदेश दिया गया कि हर एक व्यक्ति अपने-अपने घरों में एक-एक वृक्ष जरुर लगाये

oppo_0
oppo_0
साथ ही वन बिभाग के अधिकारियों द्वारा वीट एवं रोपण प्रभारी श्री सुजीत कुमार यादव के ब्रक्षो के प्रति लगव एवं देख रेख की लगन की खूब सराहना करते नहीं थके ।
रोपण में उपस्थित वन विभाग एस,डी, श्री शुरेश बोले रेंजर जनाब नबी अहमद खान डिप्टी रेंजर श्री अनिल मिश्रा जी पौधारोपण प्रभारी श्री शुसील कुमार यादव ग्राम पिलौजी सरपंच श्री रमेश पांडेय उप सरपंच श्री बृजेन्द्र सिंह ग्राम समिति अध्यक्ष श्री शश्रुघन ठाकुर एवं एचडीएफसी बैंक कर्मचारी व ग्रामीणों की उपस्थिति रही

कटनी से ब्यूरो चीफ सुरेन्द्र कुमार शर्मा की रिपोर्ट

Related Articles

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!