
पीलीभीत थाना उत्तरी सेहरामऊ के अंतर्गत योगिता सिंह उर्फ पलक पुत्री जसकरन सिंह निवासी मोहल्ला सुनगड़ी थाना सुनगढ़ी पीलीभीत दिनांक 19 जून 2024 को ग्राम चिमनी थाना खीरी जनपद लखीमपुर खीरी से बरामद होने के मामले में पुलिस जांच में सामने आए तथ्यों की सत्यता के आधार पर किया खुलासा करते हुए बताया की पूरा फिल्मी तरीके से बनाया गया था ड्रामा
थाना उत्तरी सेहरामऊ की रहने वाली नर्सिंग की छात्रा अपहरण कांड का आज एसपी अविनाश पांडे द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया खुलासा करते हुए एसपी अविनाश पांडे द्वारा प्रेस कों जानकारी देते हुए बताया कि
पूरी घटना का मास्टरमाइंड निकला किशोरी का पिता जसकरन सिंह अपने दामाद के छोटे भाई को फसाने के लिए किया गया था पूरा ड्रामा किया गया था
पुलिस में घटना के उपयोग में i10 यूपी 32 एफ जे 6002 कर तथा मोटरसाइकिल यूपी 26as 5809 को बरामद करते हुए आरोपी जसकरन पुत्र मुरलीधर निवासी ग्राम सपाह थाना शेरा मऊ उत्तरी जनपद पीलीभीत वर्तमान पता थाना सुनगढ़ी जनपद पीलीभीत तथा कथित डॉक्टर रामचंद्र पुत्र खूब चन्द्र निवासी ग्राम भदेवा थाना हरगांव जौनपुर सीतापुर को गिरफ्तार किया है
दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी सेहरामऊ उत्तरी श्रीमती रूप बिष्ट एवं उप निरीक्षक लोकेश सिंह ,उप निरीक्षक मनफूल ,प्रभारी सोग निरीक्षण क्रांतिवीर सिंह मय टीम तथा सर्विलांस प्रभारी ,उप निरीक्षक सुनील शर्मा टीम में शामिल है रहे।