
समेकित जांच चौकी डोभी गया से जांच के क्रम में 1 सेंट्रो कार जिसका निबंधन संख्या WB o6/3265 है के द्वारा 50 बोतल विदेशी शराब परिवहन किया जा रहा था उसे जब्त किया गया साथ ही दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। जिसका नाम और पता 1-मनीष कुमार पिता सीताराम सा गोला रोड सिलाव थाना सि लाव जिला नालंदा 2-करण कुमार पिता स्व पारस पासवान सा गोला रोड सिला व थाना सिला व जिला नालंदा बताया गया। छापेमारी टीम में प्रणेश कुमार प्रभारी निरीक्षक म नि, सोनू कुमार अवर निरीक्षक म नि, जीत नारायण सिंह स आ नि, रंजीत कुमार साव स आ नि शामिल थे।
इसकी सूचना सहायक आयुक्त म नि विभाग गया के द्वारा दिया गया।
त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीजन हेड गया
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज जि