A2Z सभी खबर सभी जिले कीदेश

शरद पवार समूह ने एनसीपी नेता जीतेंद्र अवध के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है.

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जीतेंद्र आव्हाड की तस्वीर को जुत्ते चप्पल मारके विरोध प्रदर्शन किया.

छत्रपती संभाजी नगर (औरंगाबाद) जिल्हे के वडगाव कोल्हाटी में भारतीय जनता पार्टी की तरफसे जितेंद्र आव्हाड के विरुद्ध निषेध व्यक्त किया.

*क्या हैं पुरा मामला?*

शरद पवार गट के नेता जितेंद्र आव्हाड ने कल चवदार तालाब के पास बाबा साहेब ने सत्याग्रह किया था.

उसी जगह जितेंद्र आव्हाड ने कल मनुस्मृति ग्रंथ दहन दिन मनाने के चक्कर मे. डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर जी की तस्वीर फाडदी. यही कारण वजह से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओ ने डॉक्टर बाबासाहेब आंबेडकर जी के प्रतिमा को पुष्पहार अर्पण करते हुए. जितेंद्र आव्हाड के खिलाफ घोषणाबाजी सुरू कर दी . उनके बॅनर बनाये तस्वीर पर जूते चप्पल चलाये.

इसमे भारतीय जनता पार्टी के जिल्हा सदस्य गजानन नांदुरकर, रेखा नांदुरकर, मदन जी काळे, मच्छिंद्र पुलावळे, दादारावजी बोराडे, सुनील राठी, सतीश राजाराम पाटील,अधिकारी कार्यकर्ता के साथ ग्रामस्थ मीलकर विरोध प्रदर्शन किया. जितेंद्र आव्हाड के ऊपर कडी से कडी कार्यवाही हो, इस कृत्य हेतू  मुकदामा चला कर जेल भेजा जाये.

अगर एसा नहीं होता हैं तो इस आंदोलनं को हम आगे जारी रखेंगे ऐसा वक्तव्य सतीश पाटील इन होने किया है.

oplus_0

 

 

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!