
जनपद मैं अवैध खनन माफियाओं के हौसले हैं बुलंद।
प्रशासन को चकमा देकर कर रहे हैं अवैध मिट्टी की खुदाई।
मामला हंसवर थाना क्षेत्र अंतर्गत महमदपुर साबुकपुर का है। बताते चलें जनपद में ऐसे कई जगहों पर अवैध खनन माफियाओं के जे.सी.बी और लोडर धड़ल्ले से चल रहे हैं। हालांकि यह जांच का विषय है। अब देखना यह है कि थानाध्यक्ष द्वारा इस क्या कार्य की जाती हैं।।