हिंडौन सिटी में 16 मई को निकलेगी भगवान परशुराम शोभा यात्रा
ब्राह्मण समाज के पदाधिकारियों ने सूरौठ क्षेत्र में किया जनसंपर्क

सूरौठ –
हिंडौन सिटी में 16 मई को निकाले जाने वाली भगवान परशुराम की भव्य शोभायात्रा एवं ऋषि महा अभिनंदन कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर मंगलवार को ब्राह्मण समाज के पदाधिकारियों ने सूरौठ क्षेत्र में जनसंपर्क किया तथा ब्राह्मण समाज के लोगों से आधिकारिक संख्या में कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की। सूरौठ युवा ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष प्रमोद तिवाड़ी ने बताया कि हिंडौन तहसील ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष अशोक शर्मा, अखिल भारतीय ब्राह्मण परिषद के जिला अध्यक्ष राजकुमार शर्मा उर्फ राम पंडा, देवी सहाय दत्तात्रेय, बृज किशोर शर्मा, रमेश पाठक, ब्राह्मण परिषद के युवा जिला अध्यक्ष प्रदीप शर्मा, प्रशांत शर्मा आदि ने कस्बा सूरौठ एवं आसपास के गांवों में पहुंच कर ब्राह्मण समाज के लोगों की बैठकें ली तथा 16 मई को हिंडौन में आयोजित होने वाले भगवान परशुराम शोभायात्रा एवं ऋषि महा अभिनंदन कार्यक्रम में भाग लेने का निमंत्रण दिया। बताया गया कि 16 मई को हिंडौन सिटी में झंडू पूरा के पास शोभायात्रा कार्यक्रम से पहले धर्म प्रवचन एवं ऋषि महा अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें जगतगुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती विशेष रूप से शिरकत करेंगे। इसके पश्चात शाम 5:00 बजे भगवान परशुराम शोभा यात्रा शुरू होगी।