A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशप्रताप गढ़

बच्चों को अच्छे संस्कार देने से ही एक अच्छे समाज व देश का होता है निर्माण – गुरुजी

के पी सिंह हाई स्कूल कसेरुआ में टापर विद्यार्थी को साइकिल देकर किया गया सम्मानित

बच्चों को अच्छे संस्कार देने से ही एक अच्छे समाज व देश का होता है निर्माण – गुरुजी

रानीगंज प्रतापगढ़। बच्चे देश और समाज का भविष्य होते है इसलिए उन्हें विद्यालय व घर पर अच्छी शिक्षा – दीक्षा और संस्कार देना बहुत जरूरी है तभी हमारा समाज और देश एक अच्छा समाज व देश बन सकता है। उक्त बातें बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक मा० लक्ष्मी नारायण पांडेय (गुरुजी ) ने के पी सिंह हाई स्कूल कसेरुआ चौवनगढ़ में कक्षा 10 और 12 व छोटी कक्षाओं में अच्छे अंक पाने वाले 21 बच्चों को पुरस्कार देकर उनका उत्साह वर्धन करते हुए लोगों को संबोधित किया।आगे गुरूजी ने कहा कि वर्तमान राजनीति में भी संस्कार, चरित्र और सिंद्धांत की नितांत आवश्यकता है। कक्षा 10 के विधार्थी अमन सिंह जो 87% यूपी बोर्ड में प्राप्त किये उन्हें साइकिल और अन्य 21 टाॅपर बच्चों को गोल्ड मेडल, कापी और पेन देकर सम्मानित करके उत्साह वर्धन किया गया।

प्रबंधक लव सिंह गहलौत एडवोकेट ने कार्यक्रम में उपस्थिति सभी संभ्रांत लोगों का आभार व्यक्त किया और बोर्ड परीक्षा व गृह परीक्षा में अच्छे अंक लाने वाले होनहार छात्रों को शुभ आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा कि इस विद्यालय में भौतिक शिक्षा के साथ साथ संस्कार युक्त शिक्षा भी प्रदान की जाती है जिससे बच्चे भविष्य में एक स्वच्क्ष परिवार, समाज व देश निर्माण हो।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सदाशिव मिश्र और संचालन बाबा जयनाथ सिंह ने किया।
इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य लल्लन सिंह परिहार, अमरनाथ पटेल,अमृतलाल पटेल पपिहा, विनोद गुप्ता, राम पदारस पटेल,जगनारायन सिंह, देवलाल पटेल व विद्यालय के अध्यापक राम आसरे मिश्रा, प्रवीण कुमार पटेल, एपी सिंह, सुमन सिंह, कावित्री सिंह आदि लोग भारी संख्या में मौजूद रहे।

Related Articles

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!