A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेराजस्थान

एससी-एसटी संगठनों ने उपखंड अधिकारी को सोपा ज्ञापन

एससी-एसटी संगठनों ने मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को सोपा ज्ञापन

एससी-एसटी संगठनों ने मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को सोपा ज्ञापन

जातिगत अपमानित व मारपीट करने वाला आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की

निंबाहेड़ा। एससी-एसटी संगठनों ने गुरुवार को उपखंड कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सोंपकर निम्बाहेडा उपखण्ड अंतर्गत बिनोता गाँव निवासी पप्पू रेगर पिता अम्बालाल रेगर को जातिगत अपमानित कर उसके साथ मारपीट करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की की मांग की।
संगठन सदस्यों के द्वारा दिए गए ज्ञापन में बताया कि निम्बाहेडा उपखण्ड के निकटवर्ती ग्राम बिनोता के निवासी पप्पू रेगर पिता अम्बालाल रेगर के साथ गांव के ही दुर्गाशकर पिता स्वः कन्हैयालाल कुमावत, विनोद पिता दुर्गाशंकर कुमावत जीतू पिता दुर्गाशंकर कुमावत, सागर पिता वरदीचंद कुमावत ही मारपीट एवं जातिगत अपमानित किया गया। घटना 24 अप्रैल 2024 रात्रि 10 बजे की है जिसमें पप्पूलाल रेगर के भाई ने उक्त लोगों के खिलाफ बिनोता गांव के पास स्थित बावडी के देवस्थान पर धोक लगाने अकेला जा रहा था तभी उपरोक्त सभी अभियुक्त रास्ते में शराब पी रहे थे और हमसलाह होकर पप्पूलाल को जबरन रोका और कहा कि उनके लिए पानी लेकर आए। जब उसने मना किया तो उपरोक्त अभियुक्तों ने पप्पू रेगर को जातिगत अपमानित करते हुए मारपीट की एवं एक बड़ा पत्थर उसके सिर पर मारा जिसमें पप्पू रेगर ने जैसे-तैसे अपना बचाव किया।
निम्बाहेडा सदर थाने में उपरोक्त मुल्जिमानों के खिलाफ धारा 307 323, 341, 406 एवं एससी, एसटी धारा 3 के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज हुआ है। जिस पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। इससे अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग में काफी रोष व्याप्त है। यदि समय रहते कठोर कार्यवाही नहीं हुई तो संगठनों द्वारा उग्र विरोध प्रदर्शन व आन्दोलन किया जाएगा।

Related Articles

इस अवसर पर कैलाश आर्य,अम्बालाल शेरसिया,शम्भूलाल बलाई,कैलाशचंद रेंगर,बद्रीलाल मीणा,रतनलाल मीणा जसवंत जटिया,आदि उपस्थित थे।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!