
आज आष्टा नगर दूसरे दिन भी यातायात विभाग के प्रभारी ललित गुप्ता ने आष्टा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आकाश अमलकर के नेतृत्व में नगर के प्रमुख मार्ग और नेशनल हाईवे कन्नौद रोड पर भोपाल नाके से शहरी क्षेत्र मंडी गेट तक ट्रैफिक मुहिम चला कर कार्यवाही की गई,
जिसमे जिसमें टू व्हीलर फोर व्हीलर हाथ ठेला बड़े ट्रक वाहन के चालान भी बनाए।
जानकारी अनुसार आज सुबह एस डी ओ पी आकाश अमलकर के साथ मिलकर यातायात प्रभारी ललित गुप्ता और उनकी टीम ने भोपाल नाके से लेकर मंडी गेट तक वाहनों के अस्त व्यस्त खड़े रहने और दुकान के व्यापारियों द्वारा सड़को तक समान रखने को लेकर कड़े रूप से चेतवानी देते हुए कई वाहनों के चालान काटे फोर चार्टर्ड बस पिकअप बड़े वाहन का भी बनाए वही दुकानदारों को अगली बार से सड़को तक समान न रखने की हिदायत दी गई। ज्ञात रहे आष्टा क्षेत्र में कन्नौद मार्ग नेशनल हाईवे है जो बहुत अधिक व्यस्त रहता है और वही प्रमुख मार्ग में आने से अधिकतर व्यापारियों की दुकानें इसी मार्ग पर है जिसको लेकर रोजाना जाम की स्तिथि लगातार बनी रहती है। इसी को लेकर आज यातायात विभाग द्वारा ये मुहिम चलाना कही न कही जाम की स्तिथि को सुधारने में मदद करेगा और साथ ही नागरिकों का कहना है ऐसी मुहिम प्रतिदिन चलती रहे जिससे यातायात प्रभावित ना हो। अब देखना है यातायात व्यवस्था आष्टा का सबसे व्यस्त मार्ग बुधवारा बाजार एवं अन्य मार्गों पर वाहनों द्वारा एवं दुकानदारों द्वारा जो अतिक्रमण किया गया है उस तरफ नगर पालिका एवं यातायात अधिकारी कब कार्यवाही करते ?
रिपोर्टर:संदीप छाजेड़