
- I.N.D.I.A गठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी शाहनवाज़ आलम जी के समर्थन में जनसंपर्क अभियान इस अभियान के दौरान लोगों के बीच से आवाज आ रहा है कि लोग शाहनवाज़ आलम जी को सांसद में पहुंचाने का संकल्पित है।बटुरबाड़ी पंचायत के पूर्व मुख्या प्रत्याशी आजाद आलम का लोगों से कहना है कि शाहनवाज़ आलम जी हमारे बीच का और जमीन से जुड़े नेता है। ये अररिया लोकसभा की सभी समस्याओं से अवगत है और इससे निदान कराने में भी सक्षम हैं। रोड, नौकरी, शिक्षा, स्वास्थ्य, किसानों के मुद्दे, और महिला सशक्तिकरण जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर अररिया लोकसभा के लोगों के लिए आवाज बनकर सांसद में गूंजेगा
रिपोर्टर अवेश आलम