A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized

*◼️दबोह थाना पुलिस व एसएसटी टीम ने चैकिंग के दौरान कार से जप्त किये रूपये* ▪️दबोह- भिण्ड पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. असित यादव के द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 को दृ‌ष्टिगत रखते हुए सभी नाको पर सघन चैकिंग करने के निर्देश दिये गये है।इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ.संजीव पाठक,अनुविभागीय अधिकारी प्रवीण त्रिपाठी अनुभाग लहार के मार्गदर्शन में थाना दबोह में ज्ञानपुरा अंतर्राज्यीय नाके पर एसएसटी टीम के प्रभारी सउनि बृजमोहन दुबे कृषि उपज मण्डी समिति आलमपुर उप मण्डी दबोह तहसील लहार व थाना दबोह पुलिस टीम के द्वारा लगातार संयुक्त रूप से आने जाने वाले वाहनों की चैकिंग की रही है।चैकिंग के दौरान संयुक्त रूप से सिफ्ट कार में 249900/रुपये की राशि बरामद की।दबोह थाना प्रभारी ने बताया कि एक व्यक्ति शिफ्ट कार से रूपये लेकर दबोह से कैलिया तरफ जा रहा था व्यक्ति से उक्त रकम के संबंध में बैध दस्तावेज मांगे गए जो वह व्यक्ति रकम के संबंध कोई भी बैध दस्तावेज उपलब्ध नहीं करा सका तब संयुक्त टीम के द्वारा उपरोक्त रकम मौके पर जप्त कर थाना दबोह में सुपुर्द की गई। इनकी रही सराहनीय भूमिका उक्त उल्लेखनीय कार्य में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश शर्मा,एसएसटी टीम प्रभारी सउनि बृजमोहन दुबे(कृषि उपज मण्डी आलमपुर),उनि भान सिंह सिसोदिया,प्रआर.46 आकाश केन,प्रआर.चालक 914 रामकुमार गौतम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

*◼️दबोह थाना पुलिस व एसएसटी टीम ने चैकिंग के दौरान कार से जप्त किये रूपये*

 

▪️दबोह-

भिण्ड पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. असित यादव के द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 को दृ‌ष्टिगत रखते हुए सभी नाको पर सघन चैकिंग करने के निर्देश दिये गये है।इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ.संजीव पाठक,अनुविभागीय अधिकारी प्रवीण त्रिपाठी अनुभाग लहार के मार्गदर्शन में थाना दबोह में ज्ञानपुरा अंतर्राज्यीय नाके पर एसएसटी टीम के प्रभारी सउनि बृजमोहन दुबे कृषि उपज मण्डी समिति आलमपुर उप मण्डी दबोह तहसील लहार व थाना दबोह पुलिस टीम के द्वारा लगातार संयुक्त रूप से आने जाने वाले वाहनों की चैकिंग की रही है।चैकिंग के दौरान संयुक्त रूप से सिफ्ट कार में 249900/रुपये की राशि बरामद की।दबोह थाना प्रभारी ने बताया कि एक व्यक्ति शिफ्ट कार से रूपये लेकर दबोह से कैलिया तरफ जा रहा था व्यक्ति से उक्त रकम के संबंध में बैध दस्तावेज मांगे गए जो वह व्यक्ति रकम के संबंध कोई भी बैध दस्तावेज उपलब्ध नहीं करा सका तब संयुक्त टीम के द्वारा उपरोक्त रकम मौके पर जप्त कर थाना दबोह में सुपुर्द की गई।

Related Articles

 

इनकी रही सराहनीय भूमिका

 

उक्त उल्लेखनीय कार्य में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश शर्मा,एसएसटी टीम प्रभारी सउनि बृजमोहन दुबे(कृषि उपज मण्डी आलमपुर),उनि भान सिंह सिसोदिया,प्रआर.46 आकाश केन,प्रआर.चालक 914 रामकुमार गौतम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!