A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024MP Election 2023Uncategorizedअन्य खबरेकटनीमध्यप्रदेशशहडोल

बड़वारा / शहडोल लोकसभा क्षेत्र के बड़वारा मुख्यालय पर आयोजित आम सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा भाजपा सांसद की नाकामियां उजागर करने घर-घर जाएगी कांग्रेस पार्टी देखे वीडियो

बड़वारा / शहडोल लोकसभा क्षेत्र के बड़वारा मुख्यालय पर आयोजित आम सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा भाजपा सांसद की नाकामियां उजागर करने घर-घर जाएगी कांग्रेस पार्टी

बडवारा न्यूज विक्रान्त निगम की रिपोर्ट

बड़वारा / शहडोल लोकसभा क्षेत्र के बड़वारा मुख्यालय पर आयोजित आम सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने महिलाओं के अपमान पर भाजपा को कटघरे पर खड़ा किया उन्होंने कहा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा कल उमरिया के जंगल में महुआ बीनने वाली गरीब आदिवासी महिलाओं से मिले एवं उनके हाल-चाल पूछा व महुआ से होने वाली आमदनी की चर्चा की एवं उनकी परेशानियों को समझा जिस पर भाजपा नेताओं द्वारा गलत बयान बाजी पर जीतू पटवारी ने कहा भाजपा नेताओं द्वारा महुआ बिनने वाली आदिवासियों महिलाओं अपमान किया जा रहा है

☀️भाजपा ने महुआ बीनने वाली आदिवासियों महिलाओं का अपमान किया – जीतू पटवारी☀️

☀️भाजपा सांसद की नाकामियां उजागर करने घर-घर जाएगी कांग्रेस☀️

☀️उमरिया जंगल में महुआ बिनने वाली महिलाओं से मिले थे राहुल गांधी☀️

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि पिछले 10 वर्षों से भाजपा सांसद के राज में बडवारा क्षेत्र और भी पीछे हो गया है भाजपा सांसद केंद्र की एक भी योजना बड़वारा विधानसभा में लाने में असफल रही है न तो ट्रेनों के स्टॉपेज मिला, ना बरगी का पानी मिला, नाही क्षेत्र वासियों के दुःख दर्द में वह शामिल हुई, ना किसी नौजवान बेरोजगार को नौकरी दिलाया

कांग्रेस प्रत्याशी फुंदे लाल मार्को ने कहा जनता के आशीर्वाद से तीन बार विधायक बना हूं एक बार जनता जनार्दन का आशीर्वाद मिला तो सांसद बनकर इस क्षेत्र का विकास कराऊंगा

कांग्रेस जिला अध्यक्ष करण सिंह चौहान ने कहा आज अधर्मी लोग धर्म की बात कर रहे हैं जो लोग कभी श्री हनुमान मंदिर नहीं जाते श्री हनुमान चालीसा का पाठ नहीं करते वे धर्म पर प्रवचन दे रहे

शहर कांग्रेस अध्यक्ष विक्रम खमपरिया ने पुष्पहारों से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी एवं कांग्रेस प्रत्याशी फुंदे लाल मार्को का अभिनंदन किया

ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर जिला प्रभारी वीरेंद्र द्विवेदी, पूर्व विधायक बसंत सिंह वरिष्ठ कांग्रेस नेता बसंत द्विवेदी, पूर्व प्रदेश महामंत्री राकेश जैन युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष अंशु मिश्रा प्रदेश प्रतिनिधि नीरज सिंह बघेल पूर्व पार्षद प्रशांत जायसवाल पूर्व पार्षद मनोज गुप्ता सोनू पांडे पूर्व प्रदेश सचिव गोल्डन पांडे, महेंद्र जैन, कार्यक्रम संचालक बड़वारा ब्लॉक अध्यक्ष विकास निगम, ढीमरखेड़ा ब्लॉक अध्यक्ष आनंद मिश्रा महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती माधुरी जैन वरिष्ठ कांग्रेस नेता रविंद्र वाजपेई जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण गर्ग जिला महामंत्री डॉ राजेश सिंह चौहान श्रीमती छुन्नी बाई कोल सरपंच, मो.इजराइल, एनडी तिवारी सुनील सिंह बघेल,रंजीत सिंह शैलेंद्र पौराणिक रवि अवस्थी स्वतंत्र चौरसिया सत्तू सोनी कमलेश पांडे अंजन बक्शी आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!