
बड़वारा / शहडोल लोकसभा क्षेत्र के बड़वारा मुख्यालय पर आयोजित आम सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा भाजपा सांसद की नाकामियां उजागर करने घर-घर जाएगी कांग्रेस पार्टी
बडवारा न्यूज विक्रान्त निगम की रिपोर्ट
बड़वारा / शहडोल लोकसभा क्षेत्र के बड़वारा मुख्यालय पर आयोजित आम सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने महिलाओं के अपमान पर भाजपा को कटघरे पर खड़ा किया उन्होंने कहा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा कल उमरिया के जंगल में महुआ बीनने वाली गरीब आदिवासी महिलाओं से मिले एवं उनके हाल-चाल पूछा व महुआ से होने वाली आमदनी की चर्चा की एवं उनकी परेशानियों को समझा जिस पर भाजपा नेताओं द्वारा गलत बयान बाजी पर जीतू पटवारी ने कहा भाजपा नेताओं द्वारा महुआ बिनने वाली आदिवासियों महिलाओं अपमान किया जा रहा है
☀️भाजपा ने महुआ बीनने वाली आदिवासियों महिलाओं का अपमान किया – जीतू पटवारी☀️
☀️भाजपा सांसद की नाकामियां उजागर करने घर-घर जाएगी कांग्रेस☀️
☀️उमरिया जंगल में महुआ बिनने वाली महिलाओं से मिले थे राहुल गांधी☀️
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि पिछले 10 वर्षों से भाजपा सांसद के राज में बडवारा क्षेत्र और भी पीछे हो गया है भाजपा सांसद केंद्र की एक भी योजना बड़वारा विधानसभा में लाने में असफल रही है न तो ट्रेनों के स्टॉपेज मिला, ना बरगी का पानी मिला, नाही क्षेत्र वासियों के दुःख दर्द में वह शामिल हुई, ना किसी नौजवान बेरोजगार को नौकरी दिलाया