
राजेन्द्र कुमार नायक अध्यक्ष अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास आयोग राजस्थान सरकार बनकर पहली बार खाजुवाला पहुंचे अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास आयोग बनकर पहली बार खाजुवाला पहुंच कार्यक्रमो में हिस्सा लिया खाजुवाला क्षेत्र में जगह जगह किया गया जोरदार स्वागत और 25 KYD में पहुंचने पर सर्वसमाज के लोगो ने राजेन्द्र नायक को साफा व माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया राजेन्द्र नायक ने कहा कि मुझे सरकार ने इस पद पर बड़ी आशा के साथ मन्नोनित किया है मैं इस पद पर कार्यरत होकर तन मन से कार्य करूंगा राजेन्द्र नायक ने कहा कि इस पद पर रहकर मैं अन्तोदय परिवारों का भला करने का कार्य करूंगा राजेन्द्र नायक ने कहा कि भाजपा के अर्जुन राम मेघवाल को लोकसभा चुनाव में भारी मत्तो से विजयी बनाना है और मोदी जी का नारा अबकी बार 400 पार को पूरा करना है लोगो ने पुरे उत्साह के साथ राजेन्द्र नायक का जोरदार स्वागत किया इस कार्यक्रम में धर्मपाल नायक देहात जिला मंत्री भाजपा देवीसिंह शेखावत देहात जिला कार्यालय प्रभारी भाजपा सरपंच बलदेव सिंह पूर्व सरपंच भागीरथ नायक झंवरलाल डूडी रमेश नायक अवतार सिंह भजनलाल काशीराम एवं भगवाना राम मौजुद रहे