थर्ड जेंडर मतदाताओं से मतदान का आव्हान

लोकसभा निर्वाचन 2024
थर्ड जेंडर मतदाताओं से संपर्क कर मतदान का आवाहन, वे दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें ऐसी प्रेरणा दी
विदिशा सर्वाधिक मतदान वाला जिला बने इसके लिए किये जा रहे नवाचार
—
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में विदिशा सर्वाधिक मतदान वाला जिला बने इस उद्देश्य से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बुद्धेश कुमार वैद्य के मार्गदर्शन में हर स्तर पर मतदाता जागरूकता हेतु गतिविधियों का आयोजन जारी है। जिला पंचायत सीईओ तथा स्वीप के जिला नोडल अधिकारी डॉ योगेश भरसट के निर्देशन में स्वीप गतिविधियों का आयोजन सतत जारी है।
इसी क्रम में आज जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा विदिशा के थर्ड जेंडर मतदाताओं से संपर्क कर उन्हें मतदान के लिए अभिप्रेरित किया गया साथ ही उनसे आवाहन किया गया कि वह डोर-टू-डोर संपर्क कर जिले के मतदाताओं से भी मतदान करने का आव्हान करें।
जिला प्रशासन की ओर से आज जिला पंचायत के अतिरिक्त सीईओ श्री पंकज जैन एवं नगर पालिका से श्रीमती नेहा करकरे ने थर्ड जेंडर मतदाताओं से संपर्क कर उन्हें मतदान दिवस पर अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया है।
जिला प्रशासन द्वारा मतदाता जागरूकता हेतु आयोजित गतिविधियों से प्रेरित होकर जिले के थर्ड जेंडर मतदाताओं ने भी लोकसभा निर्वाचन 2024 में तीसरे चरण में 7 मई 2024 को विदिशा जिले की पांचो विधानसभाओं में मतदान होगा इस तिथि को सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें का संदेश थर्ड जेंडर मतदाताओं ने जिले के समस्त मतदाताओं को दिया है।
गौरतलब हो कि पूर्व में विधानसभा निर्वाचन में भी थर्ड जेंडर मतदाताओं ने मतदाता जागरूकता हेतु डोर-टू-डोर संपर्क कर मतदाताओं से मतदान करने की अपील की थी। थर्ड जेंडर मतदाताओं की अपील से प्रेरित होकर मतदाताओं ने भी लोकतंत्र के महापर्व में बढ़-चढ़कर सहभागिता सुनिश्चित कराते हुए मतदान किया था।