
⏩गणेश प्रतिमा विसर्जन पर्व एवं चल समारोह के दौरान निगम प्रशासन करेगा विशेष व्यवस्थाएं
निगमायुक्त श्री दुबे नें आदेश जारी कर विभागीय अधिकारी-कर्मचारियों को सौंपे दायित्व
⏩कटनी (01 सितंबर ) – नगर में शनिवार 6 सितंबर को आयोजित होने वाले गणेश विसर्जन पर्व एवं चल समारोह के दौरान प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी निगम प्रशासन द्वारा की जाने वाली आवश्यक व्यवस्थाओं हेतु निगम आयुक्त श्री नीलेश दुबे द्वारा उपायुक्त वित्त शैलेष गुप्ता को प्रभारी अधिकारी एवं राजस्व अधिकारी जागेश्वर पाठक को सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त करते हुए निगम के विभिन्न शाखाओं के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को विभागीय व्यवस्थाएं पूर्ण कराने के निर्देश दिए है। इसके अतिरिक्त निगमायुक्त द्वारा नगर के चिन्हित विसर्जन घाटो में अधिकारियों कर्मचारियों की पृथक से ड्यूटी लगाई जाकर दल का गठन किया गया है।
★निगमायुक्त श्री दुबे द्वारा जारी आदेशानुसार परम्परागत स्थानों पर प्रतिमाओं के विसर्जन हेतु कृत्रिम जलकुण्ड का निर्माण एवं तिरपाल बिछवाने,समस्त कृत्रिम जलकुण्डों के चारो ओर वैरिकेटिंग की व्यवस्था, जुलूस मार्ग के गड्ढ़ों का भराव एवं मरम्मत, मसुरहा घाट में संबंधित भूमि स्वामी से सहमति प्राप्त कर कुण्ड निर्माण कराने सहित सभी विसर्जन स्थलों पर तैनात पुलिस बल एवं अन्य स्टॉफ हेतु वॉटरप्रूफ पंडाल एवं कुर्सी की व्यवस्था करानें हेतु श्री सुधीर मिश्रा प्रभारी कार्यपालन यंत्री को दायित्व सौपते हुए इनके साथ दो प्रभारी सहायक यंत्री, पाच उपयंत्री एवं समस्त समयपालों को संलग्न किया गया है★
★जबकि जुलूस मार्ग, विसर्जन कुण्डों की विशेष साफ-सफाई, रेखांकन, आवारा पशुओं की रोकथाम, विसर्जन कुंड पर नामजद सफाई दरोगा एवं सफाई मित्रों की ड्यूटी लगाने,जुलूस मार्गों में मांस एवं मछली की दुकानें बंद कराने की कार्यवाही कराने सहित पर्याप्त सफाई व्यवस्था कराने का दायित्व प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी संजय सोनी को सौंपा जाकर इनके साथ 7 कर्मचारियों को संलग्न किया गया है। वहीं प्रतिमा विसर्जन को दृष्टिगत रखते हुए कृत्रिम जलकुंड हेतु तिरपाल, बैनर, फ्लैक्स, रस्सा के अतिरिक्त सुसज्जित चलित विसर्जन वाहन, कुण्ड की व्यवस्था कराने के साथ ही रात्रिकालीन ड्यूटी कर्मचारियों के लिये भोजन व्यवस्था कराने का दायित्व प्रभारी अधिकारी स्टोर्स आदेश जैन को सौंपा गया है।वहीं सभी विसर्जन कुण्डों में प्रतिमाओं के विसर्जन हेतु पर्याप्त पानी, विसर्जन घाट में पानी टैंकर की व्यवस्था पूर्ण करानें हेतु प्रभारी कार्यपालन यंत्री सुधीर मिश्रा सहित जल प्रदाय शाखा के एवं टेंकर प्रभारी को निर्देशित किया गया है★
★निगमायुक्त श्री दुबे नें विसर्जन पर्व को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस कंट्रोल रूम में अग्निशमन वाहन की व्यवस्था कराने एवं विसर्जन स्थलों पर होमगार्ड के जवान, तैराक, गोताखोर के लिये सूचना पत्र जारी करने हेतु प्रभारी फायर नियंत्रण अधिकारी श्री मृदुल श्रीवास्तव एवं शैलेन्द्र दुबे को दायित्व सौंपा गया है। इसके साथ ही जुलूस मार्ग एवं सभी विसर्जन कुण्डों के आस-पास एवं पहुंच मार्गों पर विशेष प्रकाश व्यवस्था के साथ ही वैकल्पिक प्रकाश हेतु जनरेटर की व्यवस्था करने के साथ ही सभी विद्युत वाहन, चालक, विद्युत मिस्त्री, हेल्पर, विद्युत सामग्री का प्रबंधन करने का दायित्व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सौंपा गया है★
★इसी प्रकार विसर्जन कुण्डों के निर्माण एवं विसर्जन हेतु पर्याप्त मशीनरी, सामग्री एवं चलित कुण्ड निर्माण हेतु एक बड़े वाहन की व्यवस्था के साथ ही डियूटी में संलग्न अधिकारी कर्मचारियों हेतु भोजन वितरण एवं सामग्री पहुंचाने के लिए समय पर वाहन की व्यवस्था करानें का दायित्व वाहन प्रभारी श्री अश्विनी पाण्डेय को सौपा गया है। निगमायुक्त श्री दुबे नें जनसंपर्क शाखा एवं अतिक्रमण शाखा को केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एवं माननीय राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण, भोपाल के दिशा-निर्देश अनुसार नागरिकों से प्रतिमाओं को जलकुण्ड में विसर्जित करने की अपील एवं आवश्यक प्रचार – प्रसार करनें के निर्देश दिए है★
★निगमायुक्त श्री नीलेश दुबे नें समस्त अधिकारियों कर्मचारियों को अपने विभाग से संबंधित व्यवस्थाएं प्राथमिकता के आधार पर समय-सीमा में पूर्ण कराकर पालन प्रतिवेदन से अवगत कराने हेतु निर्देशित किया है