A2Z सभी खबर सभी जिले की

अलीगढ़: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक से खाद लेने जा रहे किसान की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

अलीगढ़ न्यूज़

बुधवार सुबह करीब 11 बजे नानऊ सांकरा मार्ग स्थित गांव हैवतपुर कोटरा के पास कैंची पुलिया के समीप बाइक सवार तीन किसानों को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए।जिला कासगंज थाना सोरों के गांव इस्माइलपुर निवासी गंगा प्रसाद पुत्र चेतराम, अच्छन पुत्र अल्लाहनूर और प्रवेश कुमार पुत्र रामेश्वर सिंह पास में खाद ना मिलने के कारण बाइक से जिला अलीगढ़ के कस्बा छर्रा खाद लेने जा रहे थे। तभी हैवतपुर कोटरा के पास कैंची पुलिया के समीप अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही तीनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छर्रा भेजा, जहां चिकित्सकों ने प्रवेश कुमार को मृत घोषित कर दिया। गंगा प्रसाद की हालत गंभीर होने पर उसे जेएन मेडिकल कॉलेज, अलीगढ़ रेफर कर दिया गया। वही पास से होकर गुजर रहे गांव के ही दलवीर ने घायलों को देखा और गांव में सूचना दी। सूचना मिलते ही परिजन छर्रा पहुचे। प्रवेश कुमार की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। मृतक अपने पीछे पत्नी और दो बेटियों को रोते-बिलखते छोड़ गया है। थाना दादों पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Related Articles
Back to top button
error: Content is protected !!