
“20 हजार से 50 हजार की श्रेणी वाले शहरो में”
“कचरा मुक्त शहरो में 3 स्टार शहर का दर्जा”
रिपोर्टर दिलीप कुमरावत MobNo 9179977597
मनावर। (जिला धार) स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में 20 हजार से 50 हजार की श्रेणी वाले शहरो में नगर पालिका परिषद मनावर को राष्ट्रीय स्तर पर (नेशनल रैंकिंग) में 98 वां स्थान प्राप्त हुआ है। कचरा मुक्त शहरो में 3 स्टार शहर का दर्जा प्राप्त हुआ। खुले में शौच मुक्त शहर में ODF ++ शहर का दर्जा प्राप्त हुआ है।
समस्त जनप्रतिनिधियों, नपा अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं समस्त पार्षदगण, नगर पालिका के अधिकारी/ कर्मचारियों, समस्त सफाई मित्रों, समस्त पत्रकार बंधुओ एवं आम नागरिकों के सहयोग से यह उपलब्धि प्राप्त हो पाई है। हमारे शहर मनावर को स्वच्छता में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने पर नागरिकों का आभार। उक्त जानकारी मुख्य नपा अधिकारी संतोष चौहान ने दी।