नशे से दूरी है जरूरी
रिपोर्टर दिलीप कुमरावत MobNo 9179977597
मनावर। (जिला धार) मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा प्रदेश स्तर पर नशा मुक्ति अभियान की शुरुआत की है। एक पखवाड़े तक चलने वाले नशामुक्त जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई। 15 जुलाई से 30 जुलाई तक अभियान व्यापक पैमाने पर चलाया जाएगा।
उक्त जानकारी बड़वानी अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक धीरज बब्बर ने जानकारी देते हुए बताया कि जगह जगह आम लोगो को जागरुकता का संदेश देते हुए नशा न करने की शपथ दिलाई जाएगी। नशा मुक्ति के अभियान अंतर्गत नगर नगर गांव गांव गली मोहल्लों और कस्बे में बाइक रैली, नुक्कड़ सभा, स्कूल कॉलेजों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर नशे के दुष्प्रभाव की जानकारी दी जाएगी। जिले के सभी थाना तथा चौकी प्रभारी को इस संबंध में निर्देश दिए गए। पुलिस अधिकारियों द्वारा जनसहयोग से व्यापक पैमाने पर अभियान चलाया जाकर प्रचार- प्रसार किया जा। चौक- चौराहें, सार्वजनिक स्थलों पर पुलिस अधिकारियों ने पहुंचकर नशे के दुष्परिणाम बताते हुए इससे नशे से दूरी बनाने की अपील की जा रही है।
श्री बब्बर ने अपने संदेश में कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है। नशे का बढ़ता उपयोग समाज के लिए गंभीर चुनौती बन रहा है। जिससे युवा पीढ़ी का लगातार भविष्य खतरे में पड़ रहा है। यह प्रवृत्ति न केवल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव डालती है, बल्कि अपराधों को भी बढ़ावा देती है। इससे खुद भी दूर रहें और दूसरों को भी प्रेरित करें।
इस अवसर पर जागरूक नागरिक, व्यापारी वर्ग, स्कूल कालेज के विद्यार्थी, प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारीयो से इस अभियान में सम्मिलित होने की अपील की गई।