एसएसबी द्वारा चलाये जा रहे निशुल्क बेसिक ब्यूटीशियन प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन

हजारा /पीलीभीत । भारत नेपाल की अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा में तैनात पीलीभीत की 49 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत निशुल्क बेरोजगार युवक व युवतियों को अनेकों प्रकार के निशुल्क व्यवसायिक प्रशिक्षण करवाकर रोजगार देने का कार्य कर रही है। इसी क्रम में पीलीभीत की 49 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी के कमांडेंट शेर सिंह चौधरी के दिशा निर्देशन में दिनांक 28.02.2024 को 49वीं वाहिनी, स.सी.ब., पीलीभीत की “एफ” समवाय बसही में 49 Other Revenue E (CWP) के अंतर्गत SSB एवं हरिशंकर शिक्षण सेवा संस्थान, सम्पूर्णानगर के द्वारा पन्द्रह दिवसीय बेसिक ब्यूटीशियन पाठ्यक्रम पर प्रशिक्षण का कार्यक्रम (Basic Beautician Course) का समापन किया गया । उक्त प्रशिक्षण दिनांक 14.02.24 से 29.02.24 तक चला तथा इसके दौरान 17 बालिकाओं को बेसिक ब्यूटीशियन पाठ्यक्रम पर प्रशिक्षित किया गया । इस दौरान कमांडेंट शेर सिंह चौधरी ने कहा कि एसएसबी भारत नेपाल की अंतर्राष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा करने के साथ-साथ सीमावर्ती गांवों के ग्रामीणों के उत्थान के लिए लगातार अनेकों प्रकार के जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करती रहती है ।आगे उन्होंने वहां मौजूद ग्रामीणों को कहा कि एसएसबी हमेशा आप सभी की सेवा तथा सुरक्षा के लिए खड़ी है और खड़ी रहेगी। समापन समारोह में श्री अमनदीप सिंह, उप कमांडेंट 49 वीं वाहिनी , अब्दुल रहीम ,ग्राम प्रधान कृष्णानगर समवाय प्रभारी निरीक्षक अभिजीत दास तथा अन्य एस एस बी कर्मी तथा ग्रामीण मौजूद रहे ।इस दौरान ग्रामीणों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान , महिलाओं को सीएपीएफ में भर्ती होने के लिए प्रोत्साहित किया तथा भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया गया ।