
*स्वास्थ्य विभाग के साथ एक दिवसीय* *अल्प्राम प्रोग्राम का* *आयोजन*
राज्य आनंद संस्था की अवधारणा अनुसार चिकित्सालय गाडरवारा में चिकित्सालय के विभिन्न अधिकारी व कर्मचारियों के बीच अल्पविराम सत्र का आयोजन किया गया जिसमें सत्र का शुभारंभ *मास्टर ट्रेनर विप्रा मोदी* के द्वारा एक प्रार्थना के साथ की गई उसके बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी *डॉ* *आशुतोष मेहता* के द्वारा उद्वबोधन दिया गया आनंद विभाग का परिचय *मास्टर ट्रेनर अनिल कुंबले* जी के द्वारा दिया गया जीवन का लेखा-जोखा रिश्ते सीसीडी सत्र का आयोजन किया गया 55 प्रतिभागियों ने इस कार्यक्रम में सहभागिता दिखाई जिसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आशुतोष मेहता चिकित्सक डॉ बबीता सिंह चिकित्सक डॉक्टर शिवम धीमौले डॉ मेघा सोनी डॉक्टर सुरभि साहू उपस्थित रहे साथ ही आनंदम सहयोगी रामकिशोर चौधरी जी राम जी ठाकुर धर्मेंद्र कुमार चंदेल प्रदीप जी कौरव आनंद जी कौरव रिफ्रेशर दमयंती कोरी उपस्थित रहे तथा सभी ने अपनी सहभागिता प्रदान की